Homeफीचर्डPSL के आधार पर खिलाड़ियों के चयन को लेकर PCB पर भड़क...

संबंधित खबरें

PSL के आधार पर खिलाड़ियों के चयन को लेकर PCB पर भड़क उठा पूर्व दिग्गज, सुना दी खरी-खोटी

मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गिनती दुनिया के बेहतरीन टीमों में की जाती है। ICC का कोई भी टूर्नामेंट हो पाकिस्तान को अब ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जाने लगा है। क्योंकि उसने पिछले वर्ष खेले गए एशिया कप और टी20 विश्व कप 2022 जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम एक बार फिर से एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने की तैयारियों में जुटी है।

इसी बीच पाकिस्तान की टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अनुभवी प्लेयर मोहम्मद आमिर को एक बार फिर अपने स्कावड का हिस्सा बनाने के लिए विचार कर रही है। PCB की इस सोच पर कामरान अकमल ने सवाल उठाए हैं। कामरान अकमल का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पुराने खिलाड़ियों से ज्यादा युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना चाहिए।

PSL के आधार पर खिलाड़ियों का चयन गलत

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कामरान अकमल ने Event and Happening Sports नामक एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि, “हमें मोहम्मद आमिर के बारे में जरूर विचार करना चाहिए, वह घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं। लेकिन खिलाड़ियों का चयन पाकिस्तान सुपर लीग के आधार पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने लंबे समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है। हमें उन युवा खिलाड़ियों पर ध्यान देना चाहिए जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।”

क्रिकेट हुआ इजी

कामरान अकमल ने आगे कहा कि, पीसीबी को उन खिलाड़ियों के साथ न्याय करना चाहिए जो पाकिस्तान में रहकर टीम में जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। पीसीबी को अपना नजरिया बदल कर पालिसी को बेहतर बनाना चाहिए क्योंकि जिस ब्रांड का क्रिकेट हमारे सीनियर छोड़कर गए हैं उसे और ऊपर उठाना ही होगा न कि नीचे लाना होगा। आजकल की क्रिकेट काफी आसान हो गई है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जिस तरीके का क्रिकेट खेलते थे अब वह नहीं दिखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय