वर्तमान समय में खेली जा रही टी20 चैंपियनशिप का कल शाम 8 बजे से सुपर-8 मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 50 रनों से अपने नाम कर लिया और इसी जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई और वहीं हार के बाद बांग्लादेश सबसे नीचे चली गई।
दरअसल, बांग्लादेश टीम सुपर-8 में अब तक लगातार दो मुकबले खेल चुकी है और दोनों हारने के बाद पॉइंट्स टेवल में निम्न स्थान पर है और सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर बैठी है, जबकि टीम इंडिया सुपर-8 के लगातार दो मुकाबले जीतकर शीर्श स्थान पर अपना कब्जा जमा चुकी है। कल हुए मुकाबले के दौरान टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना दिए और वहीं जवाबी कार्यवाही में बांग्लादेश टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 146 रन ही बना सकी और हार गई।
देखें दोनों टीमों के खिलाड़ियो का कैसा रहा प्रदर्शन?
कल हुए मुकाबले के दौरान टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी और यहां हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का जलवा देखने को मिला, इन्होंने 3 सिक्स व 4 चौकों के सहयोग से 27 गेंदो में सर्वाधिक 50 रन जड़े, फिर कोहली ने 37, पंत ने 36, शिवम दुबे ने 34, रोहित शर्मा ने 23 व सूर्यकुमार यादव ने 6 रनों का सहयोग दिया तो वहीं अक्षर पटेल 3 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान बांग्लादेश के गेंदबाजों की बात करें तो तंजीन हसन व रिशाद होसैन ने 2-2 विकेट चटकाए साथ ही शाकिब अल हसन ने 1 विकेट लिय़ा।
जवाबी कार्यवाही के दौरान बांग्लादेश टीम के नजमुल हुसैन शान्तो ने 32 गेंदो में सर्वाधिक 40 रन जडे, फिर तंजिद हसन 29, रिशाद होसैन 24, लिटन दास 13, शाकिब अल हसन 11 व दौहित ह्रदय 4 रन बनाने में कामयाब रहे और साथ ही मेहदी हसन 5 व तंजीम हसन शाकिब 1 रन बनाकर नाबाद रहे। यहीं अगर टीम इंडिया का गेदबाजी क्रम देखा जाए तो कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, अर्शदीप सिंह व बुमराह 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे तो वहीं पांड्या ने 1 विकेट चटकाया।