इस समय टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसका आज 7वां मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। जहां बाग्लदेश टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं इसलिए इन खिलाड़ियो से भारतीय प्लेयर्स को सतर्कता के साथ खेलना होगा। आइये जानते हैं कि बांग्लादेश टीम के ये तीन खिलाड़ी कौन हैं जो इंडिया टीम के लिए खतरा सावित हो सकते हैं?
रिशाद होसैन
इस कड़ी में पहले बांग्लादेशी खिलाडी हैं रिशाद होसैन, जो 21 बर्षीय युवा खिलाड़ी स्पिनिंग गेंदबाजी में माहिर है, इनसे टीम इंडिया को काफी होशियारी से पेश आना होगा, क्योंकि ये भारतीय टीम के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं, इन्होंने इस सीजन पिछले टी20 मुकाबलों के दौरान अच्छी गेंदबाजी की। जहां पांच मुकाबले खेलते हुए 9 विकेट अपने नाम किए।
तौहीद ह्रदय
बांग्लादेश टीम में शामिल 23 बर्षीय खिलाड़ी तौहीद ह्रदय इस समय अच्छो फार्म में चल रहे हैं, टी20 मुकाबलों के इस सीजन के दौरान इनका बल्ला लंबे शार्ट्स जड़ने में अच्छी कामयाबी हासिल कर रहा है। जिसके चलते ये अपनी टीम के लिए काफी रन बना रहे हैं और अब भारतीय गेंदबाजों को इनसे काफी होशियारी के साथ फेस आना होगा और इन्हें अपनी गेंद का शिकार बनाकर अपनी टीम को होगा। ये बल्लेबाज अब तक 27 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें 2 अर्धशतक के साथ 589 रन बनाने में कामयाब रहे।
मुस्ताफिजुर रहमान
मुस्ताफिजुर बांग्लादेश टीम के बांए हाथ के तेज गेंदबाज अपनी घातक गेंदबाजी का परचम लहराने में कोई कोताही नहीं बरतते, इसलिए इन्हें बांग्लादेश टीम में डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाना जाता है, जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों को इनसे भी सतर्कता बरतनी होगी। आज होने वाले मुकाबले के दौरान मुस्ताफिजुर की गेंद का सर्वाधिक खतरा टीम इंडिया के कप्तान को है क्योंकि रोहित शर्मा पिछले कई मैचों में बांए हाथ के तेज गेंदबाजों की गेंद का शिकार हो रहे हैं। ये अब तक 101 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें 127 विकेट लेने में कामयाब भी रहे।