HomeT20 World CupICC ने ऐसा नियम बनाया कि बिना Semifinal खेले 'India' खेलेगा World...

संबंधित खबरें

ICC ने ऐसा नियम बनाया कि बिना Semifinal खेले ‘India’ खेलेगा World Cup 2024 का फाइनल मुकाबला!

कल सुपर-8 मुकाबले अपने अंतिम पड़ाव पर हैं और फिर 27 जून से सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, इसी बीच ICC का एक नया नियम निकलकर सामने आया है जिसने सभी को चौंकाकर रख दिया तो आइये जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड़ ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ऐसा कौन सा नियम बनाया है कि टीम इंडिया सीधे सेमीफाइनल में भी खेल सकती है। इससे पहले हम जान लेते हैं दोनों टीमों के सेमीफाइनल मुकाबले के बारे में।

आपको बता दें, सुपर-8 के अभी पहले ग्रुप के दो मुकाबले बचे हैं जबकि यहां टीम इंडिया अभी शार्ष पर है और आगे भी उम्मीद है कि भारती टीम पहले स्थान पर ही रहेगी। वहीं अगर ग्रुप दो की बात करें तो इसमें पहले और दूसरे नम्बर पर दक्षिण अफ्रीका व इंग्लैंड की टीमों के नाम शामिल हैं, जोकि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। आइये जानते हैं कि सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के शेड्यूल को लेकर आईसीसी के ऑकड़े क्या कहते हैं?

दरअसल, यहां दोनों ग्रुपो में पहले और दूसरे नम्बर पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइ करेंगी और फिर पहले ग्रुप में पहला स्थान रखने वाली टीम दूसरे ग्रुप में दूसरा स्थान रखने वाली टीम से माकाबला करेगी, फिर दूसरा मुकाबला इसका उल्टा यानी पहले ग्रुप में दूसरा स्थान रखने वाली टीम दूसरे ग्रुप में पहला स्थान रखने वाली टीम से मुकाबला करेगी। फिर इन दोनों में विजयी रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ICC के इस नियम के तहत टीम इंडिया खेल सकती है सीधे फाइनल मुकाबला

इस नियम के अनुसार भारत अगर Australia के खिलाफ 41 Runs से कम से हारता है तो वो Semifinal में England से खेलेंगे जोकि दूसरे ग्रुप में दूसरे नम्बर पर है। इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि भारत ग्रुप 1 को टॉप करेगा और फिर 27 जून को Providence Stadium, Guyana में Semifinal 2 England के भारतीय टीम खेलेगी। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 70 प्रतिशत इस मुकाबले के भारी बारिश होने के अनुमान हैं, बारिश के कारण मुकाबले धुलने पर टीम इंडिया सीधे Final में प्रवेश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय