अभी हालिया समय में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा सुपर-8 मुकाबला खेला गया जिसे कंगारू टीम ने 28 रनों से अपने नाम कर लिया। इस दौरान बांग्लादेश टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी रहे जिनके खराब परफर्मेंश की बजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। आइये जानते हैं कि कौन हैं ये पांच बांग्लादेश के खिलाड़ी?
1. Litton Das
बांगलादेश टीम को हराने वाले पहले खिलाड़ी हैं लिटन दास इन्होने मुकाबला खेलते हुए 25 गेंदे खेलीं और मात्र 16 रन लिए, जिसके चलते इनकी ये पारी टेस्ट मैचों की पारी की तरह रही, इनके इस खराब प्रदर्शन की बजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
2. Tanzid Hasan
बांग्लादेश टीम की हार के दूसरे मुख्या जिम्मदार खिलाड़ी तंजिद हसन हैं ये सबसे पहले नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे और बिना कोई रन बनाए तीसरी गेंद पर मिचेल स्टॉर्क की गेंद का शिकार हो गए।
3. Shakib Al Hasan
बांग्लादेश की हार के तीसरे जिम्मेदार खिलाडी शाकिब अल हसन हैं इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदे खेली और अपनी टीम को मात्र 8 रनों का योगदान दिया, जिसके चलते टीम अच्छा स्कोर नहीं बना सकी और हार गई।
4. Mustafizur Rahman
वहीं अगर हम बांग्लादेश की हार के चौथे जिम्मेदार खिलाड़ी की बात करें तो इसमें मुस्ताफिजुर रहमान का नाम शामिल है, टीम को जिस खिलाड़ी से कम रन देकर अच्छ विकेट झटकने की उम्मीद थी। उन्होंने 2 ओवर की गेंदबाजी के दौरान बिना कोई विकेट लिए 23 लुटा चुके हैं।
5.Taskin Ahmed
वहीं अगर हम बांग्लादेश की हार के अंतिम और पांचवे खिलाड़ी का बात करें तो ये तस्कीन अहमद हैं इन्होंने 1.2 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 22 रन लुटा दिए, जिससे टीम हार गई।