आज 25 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का आखिरी मुकाबला डैरेन सैमी में खेला जाएगा। इस दौरान मौसम विभाग से बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है इस पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे और साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि यदि ये मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया तो किस टीम को अधिक फायदा होगा अर्थात सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाएगी या नहीं?
मैसम विभाग की रिपोर्ट का दावा
दरअसल, कल डैरेल सैमी में होने वाले मुकाबले के दौरान मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार बारिश के साथ आंधी तूफान आने के 51 प्रतिशत तक चांस हैं, अगर वास्तव में ऐसा हुआ तो मुकाबला रद्द हो सकता है जिसके चलते फैंस को निराशा का सामना करना पड़ेगा।
सुपर-8 का आखिरी मैच रद्द होने से किसे होगा फायदा
वैसे तो आज का मैच रद्द होने के 51 प्रतिशत तक चांस हैं, जिसके चलते अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला रद्द होता है तो इसका टीम इंडिया को कोई खास नुकसान नहीं होगा क्योंकि वर्तमान परिणामों को देखते हुए भारत ने सुपर-8 के दो मुकाबले खेले और दोनों में जीत दर्ज की वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी 2 मुकाबले खेले जिसमें एक में जीत के साथ एक में हार का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें, दो मुकाबलो में जीत के साथ टीम इंडिया के पास इस समय 4 अंक है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को 5 अंको की जरूरत है अगर आज का मुकाबला बारिश की भेट भेंट भी चढ़ता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा, जिसके चलते टीम इंडिया के पास पांच अंक हो जाएंगे और टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है।