इस समय खेले जा रहे टी20 टूर्नामेंट में कुछ अजीबोगरीब किस्से देखने को मिल रहे हैं। जी हां, इस मुकाबले के दौरान कुछ खिलाड़ियों की प्रतिभा अभर रही है तो कुछ खिलाड़ियों के अस्तित्व में कमीं देखने को मिल रही है। कुछ ऐसे ही अजीबोगरीव किस्से टीम इंडिया के खिलाड़ियों में देखने को मिल रहे हैं। वैसे तो आपको पता ही होगा कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला इस टूर्नामेंट में फ्लॉप होता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं इतनी अपनी मौत से लड़कर मैदान पर वापस आए ऋषभ पंत की प्रतीभा ऐसा निखार ला रही हैं कि वे भारतीय टीम में सितारे की तरह चमक रहे हैं।
अभी हालिया समय में न्यूजीलैंड टीम के महान खिलाडी इयान स्मिथ ने ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया था जिसमें वह इनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया टीम के एडम गिलक्रिस्ट करते हुए दिखाई दिए। साथ ही स्मिथ का मानना ये भी है कि पंत नंबर तीन पर खेलने के लिए काफी संतुलित बल्लेबाज हैं। इन सब विषयों को लेकर स्मिथ ने पीटीआई से बातचीत के दौरान एक बड़ा बयान दिया। तो आइये जानते हैं कि इनका ये बयान कौन सा है?
स्मिथ का बड़ा बयान
पीटीआई से बातचीत के दौरान स्मिथ ने पंत को लेकर कहा, “वह जिसके साथ भी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसका पूरक बन सकते हैं। चाहे वह कोहली को सपोर्ट कर रहे हों या रोहित शर्मा को नंबर तीन का स्थान उनके लिए उपयुक्त है। सफेद गेंद क्रिकेट में, आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सबसे अधिक गेंदों का सामना करना पड़ता है, और यही बात उन्हें मूल्यवान बनाती हैं।”
गिलक्रिस्ट से की पंत की तुलना
“यदि आक्रामक दृष्टिकोण काम नहीं करता है तो उनके पास अन्य विकल्प हैं। केएल राहुल जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी की जगह लेना उनकी प्रतिभा के बारे में बहुत कुछ बताता है।” स्मिथ ने ये इसलिए कहा है क्योंकि अभी हालिया समय में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पंत दुनिया के तीसरे नम्बर के बल्लेबाज बन गए हैं।
स्मिथ आगे कहते हैं, “ठीक है, उन्हें थोड़ा आगे जाना है। लेकिन हां, उसी तरह का क्रिकेटर जो टेस्ट क्रिकेट में निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है। और सफेद गेंद वाले क्रिकेट में शीर्ष क्रम पर वापसी की जा सकती है। तो वहां गिलक्रिस्ट के साथ समानता है। लेकिन अगर वह कुछ और वर्षों तक इसी तरह जारी रहे, तो लोग कहेंगे कि गिलक्रिस्ट और पंत, हां, बहुत करीब हैं।”