Homeफीचर्डIPL 2023:रजत पाटीदार और रीस टॉपली के Replacement का ऐलान,RCB के स्क्वॉड...

संबंधित खबरें

IPL 2023:रजत पाटीदार और रीस टॉपली के Replacement का ऐलान,RCB के स्क्वॉड में दो खतरनाक गेंदबाजों की हुई एंट्री

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने दो चोटिल खिलाड़ी रजत पाटीदार और रीस टॉपली के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। RCB ने रीस टॉपली की जगह दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल और रजत पाटीदार की जगह वैशाक विजय कुमार को अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार इस सीजन के पहले मैच से उपलब्ध नहीं थे। वह एड़ी की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ रीस टॉपली को मुंबई के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान फील्डिंग के वक्त कंधे पर चोट लगी थी। इस दौरान उनका कंधा डिसलोकेट हो गया था। जिसके चलते वह स्वदेश लौट गए हैं।

बेस प्राइज में किया शामिल

रीस टॉपली के रिप्लेसमेंट पार्नेल की बात करें तो उनके पास अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 56 T20 मुकाबले खेलने के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलने का अनुभव है। IPL में पार्नेल ने 26 मुकाबले खेलकर 26 विकेट चटकाए हैं। उनको राय चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनके बेस प्राइज 75 लाख रुपए में अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। दूसरी तरफ पाटीदार के रिप्लेसमेंट वैशाक विजय कुमार की बात की जाए तो वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने 14 घरेलू टी-20 मुकाबले में 22 विकेट चटकाने का कार्य किया है।उन्हें भी RCB ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपए में अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है।

फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2023 में अभी तक दो मुकाबले खेले हैं। पहले मैच में उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मुकाबले में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 81 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी की टीम इस समय अंक तालिका में सातवें पायदान पर मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय