कल भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच हुए सुपर-8 मुकाबले के दौरान बांग्लादेश को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यहां इतने जायदा रनों के अंतराल से हारने के बाद स्पष्ट देखा जा सकता है टीम इंडिया के सामने विपक्षी टीम के खिलाड़ी बिल्कुल संघर्ष करते हुए दिखाई नहीं दिए। जबकि टीम के जिन गिनेचुने खिलाड़ियों से उन हर परिस्थितियों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहती थी, वे भी इस सीजने के टी20 मुकाबलों के दौरान हताश दिखाई दिए और अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए।
दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं बांग्लादेश टीम के तीन खिलाड़ी शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह व तंजिम हसन शाकिब के बारें में जिनसे हर मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जाती थी लेकिन इस टूर्नामेंट में वह विल्कुल फ्लॉप दिखाई दिए; हालांकि, अब कुछ क्रिकेट जानकारों का मानना है कि इन खिलाड़ियों का टी20 करियर अब अंतिम पड़ाव पर है। तो आइये जानते हैं कि इन खिलाड़ियों का इस प्रदर्शन कैसा रहा?
Shakib Al Hasan
ये बांग्लादेश टीम के काफी अच्छे और विश्वसनीय खिलाड़ियों में से एक हैं, हर मुकाबले में बल्लेबीजी के गेंदबाजी में इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहती थी, लेकिन इस टी20 टूर्नामेंट में ये अपनी टीम पर बोझ बनते हुए दिखाई दिए, इन्होंने कल भारत के खिलाफ खेले गए 7वें सुपर-8 मुकाबले में बल्लेबीजी के दौरान मात्र 11 रन बनाए और तीन ओवरों की गेंदबाजी के दौरान 37 रन लुटाए, जहां मात्र एक विकेट लिया। कुल मिलाकर इनके इस पूरे सीजन का प्रदर्शन इससे भी खराब रहा। जिसके चलते कुछ अनूभवी लोग अंदाजा लगाने लगे कि इनकी उम्र के साथी इनका टी20 करियर भी अंतिम पड़ाव पर चल रहा है।
- Mahmudullah
ये खिलाड़ी भी बांग्लादेश के लिए बल्लेबीजी के साथ गेंदबाजी में काफी अहम भूमिका निभाने वाला हैं लेकिन टी20 के इस टूर्नामेंट में इनका प्रदर्शन भी काफी निष्प्रभावी रहा। इनके इस प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश टीम को तो हार का सामना करना पड़ा ही और साथ ही इनके इस सीजन के प्रदर्शन से लगने लगा कि ये सीजन इनका अंतिम टी20 सीजन है, क्योंकि इन्होनें कल भारत के खिलाफ 2 ओवरों की गेंदबीज की जिसमें 8 रन दिए।
- Tanzid Hasan Tamim
इस कड़ी में तीसरे खिलाड़ी के रूप में तंजिद हसने तामिम का नाम शामिल है ये बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजी क्रम के खिलाड़ी हैं अधिकांशत ये ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आते हैं और जायदा से जायदा रन बटोरने में सफल रहते हैं, लेकिन इस टी20 टूर्नामेंट के दौरान इनका बल्ला बिल्कुल फ्लॉप जाता दिखाई दिया; हालांकि, अभी हालिया समय में भारत के खिलाफ खेले गए 7वें सुपर-8 मुकाबले के दौरान इन्होंने 93 के स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए जोकि टी20 के हिसाब से बिल्कुल मैच नहीं करते, जबकि इस सीजन में इनके द्वारा खेले गए पिछले मुकाबले तो बिल्कुल फ्लॉप जाते दिखाई दिए।