आज 23 जून को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का आंठवा मुकाबला खेला गया जिसमें कंगारू टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अपनी हार के बाद टीम के कप्तान मिशेल मार्श ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर अपने दिल के सभी राजों को खोलकर सामने रख दिया तो आइये जानते हैं कि मार्श ने अपने बयान में ऐसा क्या कहा?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम अब तक सुपर-8 के दो मुकाबले खेल चुकी है जहां पहला बांग्लादेश से खेला जिसे 28 रनों से अपने नाम कर लिया वहीं अब दूसरा अफगानिस्तान से खेला जिसमें 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, जबकि यहां पहला स्थान भारत का है।
मिशेल मार्श का बड़ा बयान
जैसे ही AUS vs AFG मैच समाप्त हुआ उसके बाद प्रेस मीडिया बार्ता के दौरान कंगारू टीम के कप्तान मिशेल मार्श ने एक बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपनी टीम की नाकामियों का खुलासा करते हुए कहा, “शायद उन्हें 20 रन ज़्यादा मिले। इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने पहले गेंदबाज़ी की है। ऐसा मत सोचिए कि टॉस में जीत या हार हुई। हमने मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। विकेट आसान नहीं था, लेकिन दोनों टीमों ने इस पर अच्छा खेला। जैसा कि मैंने कहा, आज हम हार गए। हमें बस जीत की ज़रूरत है और ऐसा करने के लिए इससे बेहतर कोई टीम नहीं है।”
ऑस्ट्रेलिया पर मंडरा रहा सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा
आपको बता दें, सपर-8 के मुकाबले इस समय अंतिम कगार पर हैं यहां अभी ऑस्टेलिया टीम का एक मुकाबला भारत से होना शेष बचा है वाकी कुछ और टीमों के बीच भी मुकाबले खेलने शेष हैं। वहीं अगर कंगारू टीम की बात करें तो इस बचे हुए मुकाबले को अच्छे से फेस कर गई तो उम्मीद है कि सेमीफाइनल के लिए टीम एंट्री कर जाए।