HomeT20 World Cupइंग्लैंड को सुपर-8 से बाहर करने के लिए जानबूझकर हारेगा ऑस्ट्रेलिया, मिचेल...

संबंधित खबरें

इंग्लैंड को सुपर-8 से बाहर करने के लिए जानबूझकर हारेगा ऑस्ट्रेलिया, मिचेल मार्श पर लगेगा भारी जुर्माना!

इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सीजन खेला जा रहा है इसमें शामिल 20 देशों की टीमों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम ग्रुप बी में शामिल हैं। इस दौरान इन दोनों टीमों को लेकर कुछ खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं कि ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड के साथ धोखा करने की शाजिस रच रही है, इस बात में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं? आइये जानते हैं।

दरअसल, ग्रुप बी में शामिल ऑस्ट्रेलिया टीम अब तक तीन मुकाबले खेल चुकी है और तीनों में जीत दर्ज करने में कामयब रही, जिसके चलते टीम ने सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है, वहीं अब इंग्लैंड को नीचे गिराने के लिए ऑस्ट्रेलिया एक बड़ी शाजिस रच रही है, ताकि इंग्लैंड सुपर-8 में न पहुंच सके।

आपको बता दें, अभी ऑस्ट्रेलिया को एक और मुकाबला स्कॉटलैंड से खेलना है, जिसको लेकर खबरें सामने आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया ये मुकाबला जानबूझकर हारने का प्रयास करेगी ताकि इंग्लैंड सुपर-8 में नहीं पहुंचे। दरअसल, इंग्लैंड टीम अब तक दो मुकाबले खेल चुकी है जहां स्कॉटलैंड से हुआ पहला मुकाबला बारिश में धुल गया और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा; हालांकि, अब इंग्लैंड को नामीबिया और ओमान से और दो मुकाबले खेलने हैं अगर अच्छे रन रेट से इंग्लैंड ये दोनों मुकाबले जीत जाती है तो सुपर-8 में पहुंच जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया इसे गिराने की साजिश भी रच रही है, आइये जाने हैं कि वह क्या है?

जोश हेजवुड ने बताई इंग्लैंड को फर्स्ट राउंड से बाहर करने की रणनीति

अगर हम यहां ऑस्ट्रेलिया की शाजिस की बात करें तो टीम के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने एक बयान में कहा हैं, “कि हमारे लिए अच्छा होगा इंग्लैंड फर्स्ट राउंड में ही बाहर हो जाए। इसके बारे में हम मीटिंग करेंगे और देखते हैं कि टीम क्या डिसीजन लेती है।”

इंग्लैंड को गिराने की ऑस्ट्रेलिया की रणनीति

वैसे तो ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 में क्वालीफाई कर चुकी है; हालांकि, इस टीम द्वारा अभी एक और मुकाबला स्कॉटलैंड से खेलना है, इस दौरान शाजिस ये है कि ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को हारना चाहेगी और स्कॉटलैंड को अच्छे रन रेट से जिताना चांहेगी ताकि इंग्लैंड टीम सुपर-8 में नहीं पहुंच सके।

ICC मिचेल मार्श पर लगा सकती है जुर्माना

जी हां अगर कप्तान ने ऐसा पाया कि ऑस्ट्रेलिया टीम जानबूझकर हारने के लिए धीमी गति से खेल रही है तो ICC द्वारा टीम के कप्तान मिचेल मार्श पर 50 प्रतिशत फीस सहित सुपर-8 के दो मुकाबलों में खेलने पर बैन लगा सकता है, क्योंकि किसी साजिश को अंजान देने के लिए जाबूझकर हारना ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.11 का उल्लंघन होगा और ये जुर्माना लगाया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया पहले भी कर चुका है ऐसा

ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसी हरकतों को पहले भी अंजाम दे चुकी है। दरअसल, साल 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड को बाहर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ जानबूझकर बेहद धीमी बल्लेबाजी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय