अभी हालिया समय में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के खिलाड़ी शिवम दुबे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि ये खिलाड़ी इस कप के चार मुकाबले खेल चुका है जहां अपना प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहा, जिसके चलते इन्हें इस वर्ल्ड कप से बाहर करने की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
रिंकू और सैमसन के मुकाबले दुबे को क्यों दी गई प्राथमिकता
दरअसल, जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन किया जा रहा था तो सिलेक्टरों ने रिंकू सिंह और संजू सैमसन को प्राथमिकता न देकर शिवम दुबे को टीम में शामिल किया और खराब प्रदर्शन के बावजूद इनको लगातार टीम में खेलने का मौका दिया गया। इस दौरान इनका अमेरिका के अलावा सभी मुकाबलों में खराब परफोर्मेंश देखने को मिला। इन्होंने अमेरिका के खिलाफ 35 गेंदो में 31 रनों की नाबाद पारी खेली, तो वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने एक ओवर में 11 रन भी लुटा दिए।
खराब प्रदर्शन के बाबजूद दुबे को लगातार मिल रहा मौका
जी हां, रोहित शर्मा को शिवम दुबे में पता नहीं ऐसी कौन सी खासियत लगती है कि इन्होंने भारतीय टीम के रिंकू सिंह जैसे निडर और धुरंधर बल्लेबाजों को बाहर बैठा रखा है और लगातार खराब प्रदर्शन को अंजाम देने वाले शिवम दुबे को हर मुकाबले में खेलने का मौका दे रहे हैं, ग्रप मुकाबलों के दौरान शिवम की गेंदबाजी के साथ बल्ला भी रहा फ्लॉप, लेकिन फिर भी रोहित ने इन्हें सुपर-8 में खेलने का मौका दिया, जिस दौरान ये 7 गेंदो में 10 रन बनाने में कामयाब रहे।
अब रिकू या संजू सैमसन को मिलेगा मौका
सुपर-8 मुकाबलों के दौरान रोहित शर्मा ने दुबे को एक बार फिर से मौका दिया लेकिन यहां भी इनका बल्ला नाकाम रहा, वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सुपर-8 के अगले मुकाबलो में दुबे को मौका न देकर संजू सैमसन या रिंकू सिंह को खेलने का मौका दिया जा सकता है। दर्शकों आप इस विषय पर क्या सोचते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।