इस समय खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबलों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लेते ही इतिहास इस कदर रच दिया कि लसिथ मलिंगा को पछाड़ते हुए इस मामले में दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। तो आइये जानते हैं कि कौन सा है यह रिकॉर्ड?
दरअसल, अभी हालिया समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान सुपर-8 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसे कंगारू टीम ने 28 रनों से अपने नाम कर लिया। इस दौरान टीम के तेज गेंजबाज मिचेल स्टर्क ने 4 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया। जिसके चलते ये वनडे के साथ टी20 फार्मेंट के पहले गेंदबाज बन गए हैं और इन्होंने इस मामले में श्रीलंका टीम के गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी पछाड़ दिया।
देखें दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड
आपको बता दें, श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने वनडे और टी20 दोनों फार्मेंट को मिलाकर 60 मुकाबले खेले और 21.74 की शानदार औसत के साथ 94 विकेट चटकाए, वहीं अब 52 वें वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने 95वां विकेट लेकर मलिंगा को पीछे छोड़ दिया और टी20 व वनडे के फार्मेंट में पहले नम्बर का गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया।
देखें टी20 और वनडें सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
- मिचेल स्टार्क- 95 विकेट (65 वनडे और 30 टी20)
- लसिथ मलिंगा- 94 विकेट (56 और 38)
- शाकिब अल हसन- 92 विकेट (43 और 49)
- ट्रेंट बोल्ट- (53 और 34)
- मुथैया मुरलीधरन- 79 (68 और 11)