वर्तमान समय में खेले जा रहे टी20 टूर्नामेंट के सभी ग्रुप मैच खेले जा चुके हैं इसके बाद अब सुपर-8 में क्वालीफाई करने वाली आठ टीमों के बीच महा-मुकाबलों का आगाज हो चुका है, जहां टीम इंडिया ने सुपर-8 का अपना पहला मैच अफगानिस्तान से खेला और 47 रनों से अपने नाम कर लिया तो वहीं आज भारतीय टीम दूसरा Super-8 मुकाबला बांग्लादेश टीम से शाम आठ बजे से सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेलने जा रही है, आइये जानते हैं कि इस स्टेडियम के पिच को लेकर यहां बल्लेबाज या फिर गेंदबाज किसको मिलेगी मदद?
Sir Vivian Richards Stadium Pitch Report
सर विवियन स्टेडियम का ये पिच काफी धीमा है इसलिए ये मैदान स्पिनर गेंदबाजों के लिए काफी मददगार सावित हो सकता है; हालांकि, यहां मुकाबले की शुरूआत में तेज गेंदबाजों का अच्छा दबदबा दिखाई देखा लेकिन जैसे-जैसे मैच का समय आगे बढ़ता जाएगा वैसे ही स्पिर इस मैदान पर अपनी पकड़ बनाना शुरू कर देंगे। इसलिए दोनों टीमों से यह उम्मीद की जाती है कि जायदा से जायदा स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरें।
बल्लेबाजों को करना पड़ेगा अधिक संघर्ष
वैसे तो इस स्टेडियम के मैदान पर कम ही स्कोर बन पाता है और यहां जिसके चलते यहां बल्लेबाज अधिक संघर्ष करते हुए दिखाई दे सकते हैं। जबकि इस मैदान पर अब तक कुल 35 टी20 मैच खेले गए जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 16 बार और फिर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 17 बार यहां मुकाबला जीतने में कामयाब रही।
देखें दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह,शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान, तंजीद हसन तमीम, तस्कीन अहमद, जैकर अली अनिक, लिटन दास, सौम्या सरकार, शोरीफुल इस्लाम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब।