HomeT20 World CupBAN va NEP: इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने नेपाल को भारी...

संबंधित खबरें

BAN va NEP: इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने नेपाल को भारी मात दी, क्या अब सुपर-8 में होगी एंट्री

अभी हालिया समय में बांग्लादेश और नेपाल के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 37वां मुकाबला खेला गया जहां बांग्लादेश ने 21 रनों से जीत दर्ज की। ये टीम अब तक सभी चरो ग्रुप मुकाबले खेल चुकी है जिसमें 1 की हार के साथ तीन मुकाबले जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। आइये जानते  हैं कि मुकाबले के दौरान दोनों टीमो का प्रदर्शन कैसा रहा?

देखें दोनों टीमों का प्रदर्शन

मैदान पर पहले बल्लेबीजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 19.3 ओवरों में 106 रन बनाए और नेपाली गेंदबाजों के सामने अपने घुटने टेक दिए। फिर नेपाल टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी और 19.2 ओवर में 85 रन बनाकर बांग्लादेश टीम की हार का शिकार हो गई।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन?

यहां पहले बल्लेबीजी करने उतरी बांग्लादेश टीम का एक मात्र खिलाड़ी शाकिब अल हसन सर्वाधिक 17 रन बनाने में कामयाब रहे, जबकि यहां महमूल्लाह व रिशाद होसैन ने 13-13, जाकिर अली और तस्कीन अहमद 12-12 बनाने में कामयाब रहे और यहां लिटन दास ने 10 व तौहित ह्रदय ने 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसी दौरान विपक्षी टीम के गेंदबाज सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह, रोहित पौडेल व संदीप लामिछाने 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

वहीं जवाबी कार्यवाही की बल्लेबाजी के दौरान नेपाल टीम के बल्लोबाजों में कुशल मल्ला ने सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली व दीपेंद्र सिंह ऐरी 25 रन बनाने में कामयाब रहे और यहां आसिफ शेख ने 17 व कुशल भुर्टेल ने 4 तथा रोहित पौडेल व संदीप जोरा ने 1-1 रन की पारी खेली, इस प्रकार ये टीम 85 रनों पर ही सिमट गई और 21 रनों से मुकाबला हार गई। इस दौरान बांग्लादेश टीम के गेंदबाज तंजीम हसन ने 4, मुस्ताफिजुर ने 3, शाकिब ने 2 व तस्कीन अहमद ने 1 विकेट चटकाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय