इस साल T20 WorldCup 2024 के दौरान टीम इंडिया अब तक तीन मुकाबले खेल चुकी है और तीनो अपने नाम करने में कामयाब रही। इस दौरान टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का बल्ला ठीक-ठाक चला तो वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को भारी हताशा का सामना करना पड़ा।
दरअसल, टीम इंडिया तीन मुकाबलों में जीत के साथ सुपर-8 में क्वालीफाई कर चुकी है, यहां सबसे खास बात ये है कि ये तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम पर ही खेले गए हैं, इस दौरान पिच के खस्ता हालातों के चलते यहां विराट जैसे दिग्गज अपने घुटने टेकते हुए नजर आए। इस तीनों मुकाबलों में विराट ने एक शर्मशार कर देने वाला रिकॉर्ड अपने नाम किया है, तो आइये जानते हैं।
आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट का बल्ला रहा फ्लॉप
टीम इंडिया का पहला टी20 मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से नसाउ क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया, जिसे टीम इडिया ने अपने नाम कर लिया इस दौरान विराट कोहली ने 5 गेंदे खेली जिसमें ये मात्र 1 ही रन बना पाए।
पाकिस्तान के खिलाफ भी विराट को हाथ लगी हताशा
टीम इंडिया का दूसरा टी20 मुकाबला नसाउ क्रिकेट स्टेडिम पर 9 जून को खेला गया इसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 3 गेंदे खेली और 4 रन बना पाए और उस्मान खान की गेंद का शिकार हो गए, इस प्रकार यहां भी इन्हें निराशा का सामना करना पड़ा।
अमेरिका के खिलाफ विराट ने पहली गेंद पर टेके घुटने
कल न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम पर अमेरिका से हुए टीम इंडिया के तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान टीम इंडिया ने भले ही 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली, लेकिन यहां भी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बिना कोई रन बनाए सौरभ नेत्रवालकर की पहली गेंद का शिकार हो गए। इस प्रकार इनके द्वारा खेले गए तीनों टी20 मुकाबलों में कोहली का बल्ला फ्लॉप रहा।