आज भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 7वां सुपर-8 मुकाबला एंटीगा में शाम 8 बजे से खेला जाएगा, इस दौरान यहां बारिश के कितने प्रतीशत चांस हैं? आइये जानते हैं और साथ ही मैसम विभाग की रिपोर्ट का विश्लेषण भी करते हैं।
IND vs BAN Weathe आजके टी20 मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मौसम
आज 22 जून को एंटीगा में आयोजित होने वाले भारत और बांग्लादेश मुकाबले के दौरान बारिश की संभाबनाएं लगभग 23 प्रतीशत तक रहेंगी। वहीं मौसम विभाग वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज के एंटीगा शहर में मुकाबले के दौरान पूरे दिन धूप निकलने की संभावनाएं हैं, जिसके चलते यह बात तो तय है कि इस मुकाबले पर किसी भी प्रकार से बारिश का खतरा नहीं है और यहां दोनों टीमों को अपने 20-20 ओवरों का मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा।
देखें भारत वर्सज बांग्लादेश मैच की पूरी डिटेल
मैच- 7वां सुपर-8 T20 मुकाबला IND vs BAN के बीच
वेन्यू- Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antigua
समय व दिन- आज शनिवार को शाम 8 बजे से-
ब्रॉडकास्टिंग- जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग- डिजनी प्लस हॉटस्टार