HomeT20 World Cupये दुश्मन टीम T20 WorldCup से हुई बाहर! रोहित शर्मा की टीम...

संबंधित खबरें

ये दुश्मन टीम T20 WorldCup से हुई बाहर! रोहित शर्मा की टीम को मिली बड़ी राहत

इस समय टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2024 खेला जा रहा है, वर्ल्ड कप के इस सीजन में सबसे अधिक 20 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया है, जहां अमेरिका और कनाडा देशों की टीमें पहली बार टी20 के मैदान पर दिखाई दी हैं क्योंकि इसी सीजन में इन्होंने डेब्यू किया है।

इस मुकबले में टीम इंडिया की शुरूआत भी ठीक-ठाक दिखाई दी, जहां भारतीय टीम इस सीजन के अब तक तीन मुकाबले खेल चुकी है और तीनों अपने नाम करने में कामयाब रही। अपने इस प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया पहला स्टेज क्वालीफाई करके सुपर-8 में पहुंच गई। वहीं अब टीम इंडिया की एक बड़ी समस्या कम होती नजर आ रही है तो आइये जानते हैं कि वह समस्या क्या है?

दरअसल, अगर हम यहां भारतीय टीम की समस्या को कम होता देखें तो वह है न्यूजीलैंड टीम का वर्ल्डकप से बाहर होना। क्योंकि ये टीम इस सीजन के दो मुकाबले खेल चुकी है और दोनों में हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते अब कयास लगाए जा रहे हैं कि न्यूजीलैंड को सुपर-8 में प्रवेश नहीं मिल पाएगा।

भारतीय टीम का कैसे कम हुआ खतरा?

साल 2021 के WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीजन में न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय टीम को बड़ा झटका देने का काम किया। दरअसल, जब साल 2021 में टीम इंडिया WTC चैंपियनशिप खेल रही थी तो, विराट कोहली की कप्तानी में बड़ी मशक्कतों के बाद भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया। जहां न्यूजीलैंड से टक्कर हुई तो टीम इंडया को हार का सामना करना पड़ा; हालांकि, अब टी20 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड टीम के बाहर होने के संकेत पहले ही मिल चुके हैं। जिससे रोहित शर्मा की मेजबानी वाली टीम टेंशन फ्री हो गई है।

सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमें

यहां अगर सुपर-8 में क्वालीफाई करने वाली टीमों की बात करें तो इसमें टीम इंडिया सहित ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका अपना टिकट कटवा चुकी हैं।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय