हालिया समय में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान टीम इंडिया लगातार शुरूआती तीन मुकाबलों में ऑयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका टीम को हराकर सुपर-8 में जगह बना चुकी है; हालांकि, सुपर-8 से पहले टीम इंडिया को एक और यानी चौथा मुकाबला 15 जून को कनाडा टीम के साथ खेलना है। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी व वर्तमान कमेंटेटर अनिल कुंबले नें अपनी टीम के आगामी भविष्य को देखते हुए एक बड़ा बयान दिया है आइये जानते हैं कि इन्होंने अपने बयान में ऐसा क्या कहा-
दरअसल, इस समय टीम इंडिया रोहित शर्मा की मेजबानी में अपनी लय ठीक-ठाक बनाए हुए है, जिसके चलते सुपर-8 के अगले स्टेप का टिकट कटवा चुकी है, इस स्टेज में भारतीय टीम टी20 चैम्पियन कैसे बने इसको लेकर अनिल कुंबले ने चिंता व्यक्त की और बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया। आइये आगे जानते हैं कि कुंबले ने अर्शदीप में ऐसी कौन सी काबीलियत देखी।
क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कुंबले ने बोल दी बड़ी बात
अभी हालिया समय में सुनील गावस्कर ने क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने (अर्शदीप नें) पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर फेंका और जिस तरह से वह टी20 गेम में अलग-अलग क्षेत्रों में गेंदबाजी कर सकते हैं, मुझे लगता है कि निश्चित रूप से वह मोहम्मद सिराज से आगे हैं। अगर भारत सिर्फ दो तेज गेंदबाजों और हार्दिक पांड्या के साथ जाने का विकल्प चुनता है। तो हां, साथ ही वह आपको अपने बांए हाथ की गति से अतिरिक्त विविधता भी देता है। तो कुल मिलाकर, वह खुश होना चाहिए।”