HomeT20 World Cupपाक टीम के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा! कोर्ट में फैंस ने...

संबंधित खबरें

पाक टीम के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा! कोर्ट में फैंस ने उठाई बड़ी मांग और की याचिका दर्ज

इस समय टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस दौरान आपको पता ही होगा कि पाकिस्तान टीम लगातार फ्लॉप होती हुई नजर आ रही है। इस टीम ने इस टूर्नामेंट के अब तक दो मुकालबे खेले और दोनों में करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते पाक के क्रिकेट फैंस अपनी टीम की काफी आलोचना करते हुए नजर आए; हालांकि, अब जो मामला निकलकर सामने आ रहा है उसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान करके रख दिया है।

दरअसल, पाक टीम को पहले अमेरिका और फिर भारत से करारी हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते टीम के समर्थक अपने ही खिलाड़ियो पर काफी बौखलाए हुए नजर आए। इसी हार के चलते कई फैंस अपने ही खिलाड़ियो पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए दिखाई दिए तो वहीं एक बकील फैंस ने अपनी पाक टीम के खिलाफ कोर्ट में याचिका दर्ज कर दी और कढ़ी कर्यवाही की मांग की।

समा टीवी के हवाले से मिली बड़ी जानकारी

पाकिस्तान की समा टीवी में याचिकाकर्ता को लेकर कहा गया कि, “याचिकाकर्ता ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर गहरी चिंता व्यक्त की और इसे पैसे की बर्बादी और देश के विश्वास के साथ विश्वासघात बताया।” जारी की गई याचिका में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है कि अमेरिका और भारत से मिली हार के चलते फैंस की जो भावनाएं आहत हुई हैं उनका भुक्तान करने के लिए टीम पर गहन जॉच बैठानी चाहिंए और जब तक व्यापक रिपोर्ट न आ जाए तब तक टीम पर प्रतिबंध लगाना चाहिंए।

बाबर आज की टीम पर देशद्रोह का चलेगा मुकदमा?

पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से जानकारी सामने आई, इसके मुताबिक कोर्ट के एक बकील द्वारा मांग की गई है कि कप्तान बाबर आजम और पूरी टीम के खिलाड़ियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए, जिसके चलते कोर्ट ने पुलिस से केस दर्ज करने की रिपोर्ट मांगी है और इस रिपोर्ट को दाखिल करने का निर्धारित समय 21 जून तक दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय