HomeT20 World Cup‘पाकिस्तान में शाहरुख और अमिताभ जितने ही पॉप्यूलर हैं कोहली’, पाक के...

संबंधित खबरें

‘पाकिस्तान में शाहरुख और अमिताभ जितने ही पॉप्यूलर हैं कोहली’, पाक के इस पूर्व कप्तान ने विराट की तारीफ में पढ़े कसीदे

आज भारत और पाकिस्तान के बीच T-20 Worldcup 2024 का 19वां मुकाबला होने जा रहा है, टी20 के इसी मैच का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था जो आज शाम को 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा विराट कोहली भी रहने वाले हैं, जिनको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, वैसे तो विराट कोहली अपने क्रिकेट प्रदर्शन के दाम पर दुनियांभर में अपनी छाप छोड़ ही चुके हैं, लेकिन आज दुश्मन देश पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कोहली की पाक में पॉप्यूलर्टी की तुलना शाहरुख खान व अमिताभ बच्चने से करते हुए विराट की तारीफ में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए हैं।

पाक के पूर्व कप्तान ने विराट को लेकर दिया बयान

द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए राशिद लतीफ ने विराट कोहली को लेकर कहा, “ऐसा नहीं है कि विराट पाकिस्तान में इतने बड़े फैन बेस वाले पहले व्यक्ति हैं। अगर आप पीछे जाएं तो पाकिस्तान में दिलीप कुमार की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी। सुनील गावस्कर पाकिस्तान में एक पंथ बन गए। युवा बल्लेबाजों को गावस्कर साहब की तकनीक की नकल करने के लिए कहा जाता था। तब अमिताभ बच्चन’एंग्री यंग मैन’ की फिल्में खूब बिकती थीं। फिर कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, एमएस धोनी आए। जब धोनी यहां आए तो उनके लंबे बाल एक ट्रेंड बन गया।”

लतीफ ने आगे कहा, “लेकिन पाकिस्तान में विराट की लोकप्रियता दिलीप साहब, मिस्टर बच्चन और शाहरुख के बराबर है। जैसे भारत में, आप लोग हमारे गेंदबाजों को पसंद करते थे – वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर घरेलू नाम बन गए। यहां पाकिस्तान में, हम गावस्कर साहब, तेंदुलकर, फिर धोनी और अब कोहली को मानते हैं – वे सभी आइकन हैं। युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग की भी पाकिस्तान में अच्छी फैन फॉलोइंग है। लेकिन सब कुछ किया-धरा अलग, विराट को लेकर पागलपन एक अलग ही स्तर का है।”   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय