आज शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबला न्यूयॉर्क में होने जा रहा है इस महामुकाबले को देखने के लिए दोनों टीमों के फैंस काफी बेताव हैं, वहीं इस मुकाबले से पहले न्यूयॉर्क के एक फंक्शन में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पहुंचे और पहुंचने के बाद सचिन ने टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान को भी बधाई दी। आइये जानते हैं कि इन्होंने अपने बयान में ऐसा क्या कहा?
सचिन को देखने के लिए न्यूयॉर्क में फैंस का लगा ताता
दरअसल, जैसे ही सचिन तेंदुलकर न्ययॉर्क की एक पार्टी में पहुंचे वैसे ही इनको देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड पड़ी। क्योंकि सचिन क्रिकेट जगत के काफी महान खिलाड़ी रह चुके हैं, जिसके चलते इन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भगवान का दर्जा दिया जाता है, जिसके चलते हर कोई क्रिकेट फैंस इनका दीवाना रहता है और प्रत्येक फैंस इनको करीब से देखना चाहता है। इस वीडियों में आप स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं कि तेंदुलकर के गाड़ी से उतरते ही दर्शकों का कैसा तांता लग गया है।
Madness for Sachin Tendulkar at the road of New York @sachin_rt #iccmenst20worldcup2024 @BCCI pic.twitter.com/4sbLtUR8Lb
— vipul kashyap (@kashyapvipul) June 9, 2024
सचिन ने दी IND vs PAK टीमों को टी20 मुकाबले की शुभकामनाएं
क्रिकेट के भगवान ने डीपी वर्ल्ड कप इवेंट में मीडिया से बातचीत करते हुए टी20 मुकाबले को लेकर भारत और पाक टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा एक बड़ा और रोमांचक मैच रहा है। उनके खिलाफ मेरा पहला विश्व कप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में था। हमने उनके खिलाफ जितने भी विश्व कप मैच खेले हैं वे सभी रोमांचक और कड़े समापन वाले रहे हैं, जिसका लोगों ने आनंद लिया है। 2007 से 2022 तक के टी20 विश्व कप की बात करें तो ये सभी मैच कड़े और रोमांचक भी रहे हैं। मैं दोनों टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, हालांकि मेरी शुभकामनाएं भारत के प्रति थोड़ी अधिक होंगी।”