HomeT20 World Cupबीच T20 WorldCup से वापस भारत लौट रहे ये दो खिलाड़ी! जानें...

संबंधित खबरें

बीच T20 WorldCup से वापस भारत लौट रहे ये दो खिलाड़ी! जानें क्या रही बड़ी वजह?

इस सयम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सीजन के प्रथम चरण के ग्रुप मुकाबले खेले जा रहे हैं, यहां टीम इंडिया ने शुरूआती तीन मुकाबले जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है; हालांकि, अभी भारतीय टीम द्वारा एक और ग्रुप मुकाबला खेलना वाकी है, इससे पहले ही जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि आवेश खान और शुभमन गिल की भारत वापसी हो रही है, जिसका कारण भी निकलकर सामने आया। इस कारण पर भी हम जिक्र कर लेते हैं, तो आइये जानते हैं।

दरअसल, वैसे तो टीम इंडिया सुपर-8 में अपनी जगह बना चुकी है और आज कनाडा से ग्रुप मुकाबला होने के बाद सुपर-8 के मुकाबलों के दौरान 20 जून को अफगानिस्तान से भारतीय टीम की भिड़त होगी और फिर 22 जून को बांग्लादेश से सुपर-8 में मुकाबला होने के आसार लगाए जा रहे हैं। इससे पहले खबर निकलकर सामने आ रही है कि अब भारतीय टीम 19 सदस्यों की टीम के साथ अगली यात्रा तय नहीं कर सकती, जिसके चलते आवेश खान और शुभमन गिल की वापसी हो रही है।

न्यूज 18 के सूत्रों से मिली बड़ी जानकारी

कुछ सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया, “किसी भी व्यापक अभ्यास के लिए खेलों के बीच बहुत कम अंतर है। इसलिए प्रबंधन द्वारा दोनों खिलाड़ियों को रिलीज करने का निर्णय लिया गया क्योंकि मैच बैक-टू-बैक हैं और मैराथन अभ्यास सत्र होने की बहुत कम गुंजाइश है। जरूरत पड़ने पर नेट्स में बाएं हाथ की विविधता सुनिश्चित करने के लिए खलील पहले से ही वहां मौजूद हैं।”    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय