वर्तमान में खेले जा रहे टी20 मुकाबलों के दौरान टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला फ्लॉप होता नजर आया। इस टूर्नामेंट के अब तक 3 मुकाबले भारतीय टीम द्वारा खेले जा चुके हैं और टीम इंडिया तीनों मैच जीतने में कामयाब भी रही। वहीं अगर यहां कोहली की बात करें तो ये रन बनाने में विल्कुल नाकाम रहे, जिसको लेकर पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया। आइये जानते हैं कि भज्जी ने अपने बयान में ऐसा क्या कहा?
पिच को लेकर बोल भज्जी
टी20 वर्ल्ड कप के अब तक तीन मुकाबले जिस स्टेडियम पर खेले गए उसकी पिच के हालात देखकर भज्जी ने कहा, “अगर मैं उस पिच पर ढूंढने की कोशिश करूंगा तो मुझे बहुत सारी कमियां मिलेंगी, लेकिन मैं उस पिच पर किसी को आंकना नहीं चाहता क्योंकि उस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था। गेंदबाजों को काफी मदद मिली। हालाँकि, एक चीज़ जो मैं देखना चाहता हूं वह है निरंतरता।”
विराट इसलिए नहीं बना पाए रन
हरभजन सिंह का मानन है कि नसाउ स्टेडियम की पिच के इन हालातों के देखकर यहां विराट तो क्या किसी भी खिलाड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। इस विषय पर भज्जी ने कहा,“विराट कोहली ने वहां रन नहीं बनाए क्योंकि हालात ऐसे थे। आप उन परिस्थितियों में किसी खिलाड़ी का मूल्यांकन नहीं कर सकते। वह वहां से यहां आये हैं, यहां उनका आत्मविश्वास ऊंचा होगा। जैसा कि नवजोत सिद्धू ने भी कहा, सभी बल्लेबाजों ने उस पिच से छुटकारा पाने के लिए प्रसाद की पेशकश की होगी।”
देखें कोहली का इस सीजन में टी20 प्रदर्शन
टी20 के सीजन में विराट कोहली ने टीम के साथ तीनों मुकाबले खेले और इस दौरान ये रोहित के साथ जायसवाल के स्थान पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। जहां इन्होंने आयरलैडं के खिलाफ 1 रन, पाकिस्तान के खिलाफ चार रनों की पारी खेली व यूएसए के खिलाफ बिना कोई रन बनाए ही शून्य पर आउट हो गए।