Homeफीचर्डऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोबारा टेस्ट डेब्यू करेंगे दिनेश कार्तिक, सोशल मीडिया पर...

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोबारा टेस्ट डेब्यू करेंगे दिनेश कार्तिक, सोशल मीडिया पर दी रोचक जानकारी

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित T20 विश्वकप के बाद टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि वह IPL के 16 वें सीजन में RCB के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच राष्ट्रीय टीम में जगह न मिलने पर दिनेश कार्तिक ने अपने लिए एक नया काम ढूंढ लिया है। वह अब आगामी 9 फरवरी से शुरू हो रहे ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज में कमेंट्री करने को लेकर दिनेश कार्तिक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के माध्यम से दी है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए कमेंटेटर

दिनेश कार्तिक स्टार स्पोर्ट्स पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर कमेंटेटर डेब्यू करेंगे। दिनेश कार्तिक ने लिखा कि, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था…बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में यह फिर से होने जा रहा है।”आपको बता दें दिनेश कार्तिक ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। जिसके दोनों पारियों को मिलाकर दिनेश कार्तिक ने कुल 14 रन बनाए थे।

दिनेश कार्तिक के अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पूर्व कोच रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, मुरली कार्तिक, अजीत आगरकर, हर्षा भोगले, मैथ्यू हेडन और संजय मांजरेकर स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब दिनेश कार्तिक कमेंट्री करने जा रहे हैं उन्होंने साल 2019 में वनडे विश्वकप के दौरान भी कमेंट्री की थी।

दिनेश कार्तिक के करियर का संक्षिप्त विवरण

दिनेश कार्तिक ने भले ही अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है। परंतु इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना उनके लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो गया है। दिनेश कार्तिक ने अपने 18 वर्ष के लंबे क्रिकेट करियर के दौरान 26 टेस्ट मैच के 42 इनिंग्स में 1025 रन बनाए हैं। इसके अलावा 94 एकदिवसीय मैचों में दिनेश कार्तिक के नाम 30.21 की औसत से 1752 रन दर्ज हैं।DK ने भारत के लिए 60 T20 मुकाबला खेलें हैं। जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 686 रन बनाए हैं। अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 9 अगस्त 2018 को लाडर्स में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय