भारत और पाकिस्तान भले ही अब ICC के इवेंट में आमने-सामने होते हैं। परंतु दोनों देशों के क्रिकेटरों और प्रशंसकों के बीच का रिश्ता राजनैतिक संबंधों से कहीं ऊपर है। इसका सबसे ताजा उदाहरण पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल के एक बयान में देखने को मिला है। पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल ने कहा है कि उन्हें भारत में खेलना अच्छा लगता है भारत में खेलते वक्त ऐसा प्रतीत होता है कि वह पाकिस्तान में ही खेल रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “भारतीय दर्शक मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का बहुत सम्मान करते हैं। भारत में खेलना मुझे अच्छा लगता है खास तौर पर एशिया में कहीं भी खेलना पसंद है। अभी तक हमने भारत के घरेलू मैदान पर कोई लंबी सीरीज नहीं खेली है। सिर्फ दो टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है। जिसमें मैं दुर्भाग्यशाली रहा हूं, इन दोनों में पहली बाल पर आउट होता रहा।”
भारत में मिलता है सम्मान
उमर अकमल ने आगे कहा कि, “जब मैं इंडिया में खेलता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं अपनी कंट्री में खेल रहा हूं। वहां की क्राउड बहुत अधिक सम्मान देती है। ऐसा नहीं है कि वहां सिर्फ इंडियन टीम को रिस्पेक्ट मिलता है। भारतीय प्रशंसक विपक्षी टीमों को भी बहुत सम्मान देते हैं। खास तौर पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अधिक सम्मान मिलता है। मुझे इंडिया में खेलने में मजा आता है।”
आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज साल 2013 में खेली गई थी। उस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था।जिसमें खेली गई T20 सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई थी। जबकि वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी थी। उमर अकमल उस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा थे। द्विपक्षीय श्रृंखला में उमर अकमल ने भारत के खिलाफ दो टी20 और एक वनडे मैच खेला था। तीनों मैचों में उनके बल्ले से 49 रन निकले थे।