कल 29 जून को भारत और द.अफ्रीका के बीच टी20 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा, इस दौरान दोनों टीमो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इस अवसर पर भारतीय टीम के पास टी20 चैम्पियन बनने का दूसरा शानदार मौका है। वहीं द.अफ्रीका टीम ने पहली बार टी20 के फाइनल तक का सफर तय किया है इस दौरान ये टीम भी ट्रॉफी हथियाने में जी-जान लगा देगी। इस मुकाबले के दौरान आइये देखते हैं कि स्टेडियम पर मैसम विभाग की जानकारी के मुताविक वर्षा होने की क्या संभावनाएं हैं।
IND vs SA T20 WorldCup Final Weather Report
अभी हालिया समय में खेला गया भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा। वहीं अब कल होने वाले फाइनल मुकाबले की बात करें तो इस समय कैरिबियन में मानसून के अच्छे आसार हैं, जिसके चलते पूरे बारबाडोस क्षेत्र में बारिश की संभावनाएं लगातार बनी रहेंगी। इस दौरान शनिवार और रविवार के दिन यहां बादल छाए रहेंगे और साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।
IND vs SA मुकाबले के दौरान मैसम विभाग की पूरी रिपोर्ट
वहीं अगर इस मुकाबले के दौरान मौसम विभाग की पूरी रिपोर्ट की बात करें तो बारबाड़ोस के इस स्टेडियम वाले क्षेत्र का तापमान: 31°C (वास्तविक अनुभव 35°C) रह सकता है और हवा भी पूर्व 35 किमी/घंटा, हवा की गति 43 किमी/घंटा से चल सकती हैं जबकि यहां मौसम की आर्द्रता 78% रहने की उम्मीद है।