टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इस समय टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान लगातार फ्लॉप जाता हुआ दिखाई दे रहा है, इस टी20 सीजन में भारतीय टीम द्वारा आब तक 7 मुकाबले खेल चुके हैं और सभी में लगातार जीत के साथ टीम इंडिया फाइनल का सफर तय कर चुकी है; हालांकि, यहां किसी भी मुकाबले में कोहली का प्रदर्शन ऐसा देखने को नहीं मिला जिसको लेकर दर्शकों में खुशी का माहौल देखने को मिला हो। वहीं टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविण ने इंग्लैंड से हुए मुकाबले के दौरान विराट की बल्लेबाजी में एक ऐसी लहर देखी जिसको लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया।
दरअसल, कल भारत वर्सेज इंग्लैंड के बीच टी20 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसे टीम इंडिया ने 57 रनों से अपने नाम कर लिया और फाइनल मुकाबले के लिए एंट्री कर ली। इस दौरान रोहित शर्मा अर्धशतक जड़ने में कामयब रहे तो वहीं विराट कोहली के अंदर भी लंबी पारी खेलने की बेधड़क तड़प टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविण ने देखी, जिसको विराट पूरा नहीं कर पाए और छक्का के सहयोग से 9 रन ही बनाकर आउट हो गए। कोहली की लंबी पारी की तड़प को लेकर कोच ने एक बयान दिया है। आइये जानते हैं कि विराट ने अपने बयान में ऐसा क्या कहा है?
द्रविण ने कोहली पर जताया भरोसा
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान विराट के अंदर बल्लेबाजी की आग को देखकर कोच ने कहा, “विराट के साथ, जोखिम भरा क्रिकेट खेलना कभी-कभी उल्टा पड़ सकता है। उन्होंने आज एक अच्छा छक्का लगाया, जिससे मैच की लय बनी, लेकिन दुर्भाग्य से, गेंद थोड़ी ज़्यादा सीम कर रही थी। हालांकि, मुझे उनका इरादा और पारी को आगे बढ़ाने का उनका तरीका पसंद आया। यह टीम के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है कि वह जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं। मैं इसे अपशकुन नहीं बनाना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि एक बड़ा स्कोर आने वाला है। मुझे मैदान पर उनका रवैया और प्रतिबद्धता पसंद है – वह इसके हकदार हैं।”