अभी हालिया समय में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टी20 का सेमीफाइनल मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद खास रहा और साथ ही इस दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत भी चमक उठी। दरअसल, हम यहा बात कर रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में जिसने मौत के मूंह से निकलकर दुबारा से क्रिकेट की दुनियां में कदम रखा और अपने प्रदर्शन के दम पर सुर्खियां तो बटोरी ही बटोरी और साथ ही अवार्ड बटोरने में भी पीछे नहीं रह रहे।
जी हाँ, हम यहां बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बारे में, इन्होंने एक भयंकर कार एक्सीडेट की समस्या से गुजरने के बाद करीबन 528 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापस की है और इसी के साथ क्रिकेट की दुनियां में ये लगातार सुर्खियां भी बटोरते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभी हालिया समय में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान इनका विकेटकीपिंक अर्थात फील्डिंग प्रदर्शन ऐसा रहा जिसके चलते ये दुनिया के दूसरे सबसे अच्छे फील्डर सावित हुए और BCCI नें इन्हें वेस्ट फील्डिंग अबार्ड देकर सम्मानित किया।
पंत को सम्मानित करते हुए दिनेश कार्तिक हुए भावुक और दिया बड़ा बयान
ऋषभ पंत को वेस्ट फील्डर का अवॉर्ड देते हुए दिनेश कार्तिक काफी भावुक हो गए, जिसके बाद उन्होंने कहा, “खेल में कई कहानियां हैं, लेकिन जिस व्यक्ति को मैं पदक प्रदान कर रहा हूं, उससे बेहतर कोई नहीं है। एक साल पहले, मुझे लगता है कि छह महीने पहले, उसने जो कुछ भी किया, किसी ने भी उससे इस टीम में होने की उम्मीद नहीं की थी, बहुतों ने उससे इतनी जल्दी इस खेल को खेलने की उम्मीद नहीं की होगी, लेकिन उसने यहां आकर जिस तरह से खेला, उससे सभी बहुत खुश हैं और उसने मैदान पर रहकर ही लाखों लोगों को खुश कर दिया है – ऋषभ पंत।”