टीम इंडिया के विजयी रथ का आगाज लगातार जारी है और टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बिल्कुल करीब है। दरअसल, कल 27 जून को शाम 8 बजे से गयाना में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 68 रनों से अपने नाम कर लिया; हालांकि, अब 29 जून को यानी कल शाम 8 बजे से भारतीय टीम की भिडंत सीधे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगी, इसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
दरअसल, वर्तमान समय में खेली जा रही टी20 श्रृंखला अपने अंतिम पड़ाव पर है जहां भारतीय टीम का विजयी रथ लगातार अपनी पताका लहराते हुए अंतिम पढ़ाव पर जा चुका है जहां द.अफ्रीका टीम से एक और अंतिम महा-मुकाबला होना वाकी है उम्मीद है कि इस कांटे की टक्कर में टीम इंडिया जरूर अपनी विजयी होगी और टी20 चैम्पियनशिप अपने नाम करेगी। आइये जानते हैं कि कल जो भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया उसमें सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा?
भारतीय टीम में कप्तान का फिर रहा महत्वपूर्ण योगदान
जी हां, कल इग्लैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और यहां बतौर ओपनर रोहित शर्मा व विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए, यहां विराट तो हर मुकाबले की तरह इस बार भी रन बनाने में नाकाम रहे जबकि रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबीजी करते हुए 39 गेंदे खेली और 4 चौके व 2 छक्कों के सहयोग से 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। वहीं यहां सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी ठीकठाक चलता हुआ नजर आया इन्होंने 36 गेंदो में 47 रनों की शानदार पारी खेली फिर हार्दिक 23, अक्षर पटेल 10 व पंत ने 4 रन बनाए और यहां रवींद्र जडेजा 9 गेंदो में 17 रन बनाकर नाबाद खेलते रहे। इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजो में क्रिस जॉर्डन ने 3 ओवर कराते हुए 37 रन दिए और सर्वाधिक 3 विकेट झटके।
अंग्रेजी टीम में कोई नहीं लगा पाया अर्धशतक
जी हां, इंग्लैंड टीम में हैरी ब्रूक 131 के स्ट्राइक रेट सर्वाधिक 25 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे फिर जोस बटलर ने 23 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर ने 21, लियाम लिविंगस्टन ने 11, मोईन अली ने 8 व फिलिप सास्ट ने 5 रन बनाए। इस प्रकार भारतीय गेंदबाजो के सामने इंग्लैंड टीम की बल्लेबाज यहां फ्लॉप नजर आई। इस दौरान अक्षर पटेल व कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3-3 अंग्रेजी विकेट जड़े और यहां जसप्रीत बुमराह भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।