HomeT20 World CupIND vs ENG मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया टीम पर...

संबंधित खबरें

IND vs ENG मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया टीम पर दिया चौंकाने वाला बयान, कर दिया सबको हैरान

भारत और इंग्लैंड के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शाम को खेला जाना है इससे पहलो दोनों टीमों के बीच प्रेस कॉफ्रेंस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सेमीफाइनल के सफर को लेकर चर्चा की, जहां सुपर-8 के अपने अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम को भारी शिकस्त देने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दिल का राज खोलते हुए एक बडा बयान दिया। आइये जानते हैं कि रोहित ने ऐसा कौन सा बयान दिया है?

IND vs ENG मुकाबले से पहले प्रेस वार्ता के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, “इस प्रतियोगिता में अब कोई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम नहीं है (हंसते हुए)। नहीं, देखिए, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया एक बेहतरीन टीम है, इसमें कोई शक नहीं है। शायद यही वजह है कि उन्होंने इतनी सारी चैंपियनशिप जीती हैं। लेकिन हमारे लिए, पिछले मैच में हमने जिस आत्मविश्वास के साथ खेला, मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे हम अपने साथ ले जा सकते हैं, गेंदबाजों का अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने का आत्मविश्वास, बल्लेबाजों का मैदान पर जाकर अपना काम करने का आत्मविश्वास। मुझे लगता है कि यह प्रारूप पूरी तरह आत्मविश्वास पर आधारित है।”

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “और व्यक्तिगत रूप से, मैं भी कुछ ऐसा करने की कोशिश करना चाहता था जो मैं कई सालों से करने की कोशिश कर रहा हूं, यानी गेंदबाजों पर किसी भी तरह से दबाव डालने की कोशिश करना। और मेरे लिए ऐसा करना दिन के अंत में बहुत संतुष्टि देने वाला था। मैं खेल खत्म होने का इंतजार कर रहा था। जाहिर है, हम अपने पक्ष में परिणाम चाहते थे। और तब आपको लगता है कि आपने जो किया वह बहुत संतोषजनक था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय