25 जून को सुपर-8 के सभी मुकालों का समापन हुआ, जहां से चार टीम भारत, इंग्लैड, अफगानिस्तान और द.अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया, इस चारों टीमों के बीच दो सेमीफाइनल मुकाबले आज यानि 27 जून को खेले जाने हैं इस दौरान क्रिकेट मैदान पर बारिश होने की संभावनाओं के चलते ICC ने एक नया नियम बना दिया है, जिसके चलते सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों को सही से सम्पन्न कराया जा सके, तो आइये जानते हैं कि क्या है ये नियम और इससे किस टीम को होगा अधिक फायदा?
दरअसल, पहला सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान और द.अफ्रीका के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा चुका है, जहां बारिश ने दस्तख नहीं दी; हालांकि, ये मुकाबला अफ्रीका टीम ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में एंट्री कर दी। वहीं अब दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच आज शाम 8 बजे से प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान भी बारिश की अधिक संभावनाएं जाताई जा रही हैं अगर इस मुकाबले के दौरान अधिक वर्षा होती है तो शायद यहां ICC का नया नियम काम आ जाए!
ICC ने बढ़ाई मुकाबले की अतिरिक्त टाइमिंग
बारिश के अनुमान के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले की टाइमिंग 250 मिनट अर्थात 4 घंटे 10 मिनट बढ़ा दी है, कुल मिलाकर अब टीम इंडिया के पास मैच खेलने की कुल समय अवधि 7 घंटे 20 मिनट हो चुकी है, जोकि बारिश के मैसम में मुकाबले को अंजाम देने के लिए काफी है।
मुकाबले को अंतिम रूप देने के लिए कम-से-कम खेलना होगा 10 ओवरों का मैच
ICC के नए नियम के तहत टी20 वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल और फाइनल मुकाबले के दौरान यदि बारिश का मौसम होता है तो मुकाबले को अंतिम रूप देने के लिए दोनों टीमों के द्वारा कम से कम 10 ओवर खेलने होंगे तभी मैच पूर्ण माना जाएगा अन्यथा रद्द कर दिया जाएगा, जबकि सुपर-8 मुकाबलों के दौरान ये अबधि 5-5 ओवरों की थी जोकि अब दोगुनी कर दी गई है।
अगर दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हुआ तो किस टीम को होगा फायदा?
आज भारत और इंग्लैडं के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान बारिश होती है तो ICC के नए नियम अर्थात मैच की टाइमिंग बढाए जाने व ओवरों की संख्या कम किए जाने पर भी मैच सफलतापूर्वक फाइनल नहीं होता है तो मुकाबले को मजबूरन रद्द करना होगा और इस स्थिति में सर्वाधिक फायदा टीम इंडिया को होगा। क्योंकि टीम इंडिया ग्रुप-ए में पहले स्थान की टीम है जबकि इंग्लैंड टीम ग्रुप-बी में दूसरे नम्बर की टीम है। वहीं अगर इन दोनों टीमो के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो अपने ग्रुप में पहला स्थान रखने वाली टीम सीधे फाइनल मुकाबला खेलेगी।