HomeT20 World Cupअक्षर पटेल ने खोला पाक के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का राज, प्रतीद्वंदी...

संबंधित खबरें

अक्षर पटेल ने खोला पाक के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का राज, प्रतीद्वंदी टीम हुई हैरान-

अभी हालिया समय में भारत और पाक के बीच खेले गए टी20 मुकाबले को लेकर पक्ष और विपक्षी की टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी बयानबाजी देखने को मिल रही है, कई खिलाड़ियों की टिप्पणियों पर हम चर्चा कर चुके हैं, लेकिन अब हम जिस खिलाड़ी के बयान पर बात करने जा रहे हैं वह टीम इंडिया के गेदबाज अक्षर पटेल को लेकर है, इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी को लेकर एक बयान दिया। इनके इस बयान ने सभी फैंस को हैरान कर दिया। आइये जानते हैं कि इनका ऐसा कौन सा बयान सामने आया है।

दरअसल, जब टी20 मुकाबले के दौरान टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रनों का टार्गेट खड़ा कर दिया, फिर जवाबी कार्यवाही के दौरान जब पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो मुकाबला जीतने के लिए लास्ट पांच ओवरो में 37 रनो की दरकार थी जिसे भारतीय गेंदबाजो ने पूरा नहीं होने दिया। इसी दौरान 16वां ओवर अक्षर पटेल ने कराया और बल्लेबाजी क्रिज पर शादाब खान थे, इन्होंने इस ओवर में ये मात्र 2 रन ही दिए। इस बात का जिक्र अक्षर पटेल ने एक इंटर्व्यू के दौरान किया।

पटेल ने खोला पाक के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का राज

अक्षर पटेल ने चहल टीवी से बातचीत के दौरान अपनी गेंदबाजी की तकनीक का खुलासा करते हुए कहा, “प्लान यही था कि उसकी रेंज में नहीं देना है। मुझे मिड विकेट पर छक्का नहीं खाना है, क्योंकि हवा भी उधर ही चल रही थी। मैंने कप्तान रोहित भाई के साथ बात की कि मैं कट पर गेंद डालूंगा और मुझे दो (फील्डर) प्वाइंट पर दे दो और पीछे स्वीपर वाला भी कट के अंदर रखना। अगर वो मुझे कट पर या कवर पर चौका मार गया तो ठीक है। क्योंकि वो बहुत मुश्किल शॉट है और यही प्लान अच्छा गया, ये ओवर भी अच्छा गया, जिससे रनो का अंतर बढ़ गया और उन पर प्रेशर आ गया।”       

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय