इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट खेला जा रहा है, इसी बीच पाकिस्ताना क्रिकेट बोर्ड से एक बडी अपडेट निकलकर सामने आ रही है, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान करके रख दिया है। आइये जानते हैं कि ऐसी कौन सी बात है जिसके चलते क्रिकेट जगत में गहमा-गहमी का माहौल है।
दरअसल, पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी उमर अकमल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कुछ फोटो पेस्ट किए जिसमें वे सिक्स पैक और अपनी वॉडी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने फोटो के कैप्शन में एक ऐसा मैसेज लिखा जिसका संदेश सीधे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नीति पर सवाल खड़े कर रहा है और अकमल ने अपने मैसेज से अपनी ही टीम के खिलाड़ी आजम खान को भी टार्गेट करने का प्रयास किया है। इस बात को भी साफ महसूस किया जा सकता है।
अकमल का सांकेतिक पोस्ट
अकमल ने जो पोस्ट किया है वह बहुत कुछ संकेत दे रहा है, इस पोस्ट के फोटो और कैप्शन में से साफ समझा जा सकता है, जिसमें लिखा है, “कृप्या ध्यान दें, ये उनके लिए है जो सोचत हैं मैं फिट नहीं हूं।”
Attention please
This is for those who think i am not fit#Umarakmal #pakispan #Cricket2024 pic.twitter.com/p8Zfd1UDc3— Umar Akmal (@Umar96Akmal) June 11, 2024
अकमल के पोस्ट ने इस खिलाड़ी पर साधा निशाना
दरअसल, पाक टीम के पूर्व क्रिकेटर 34 वर्षीय उमर अकमल पर क्रिकेट बोर्ड ने बैन लगा दिया था क्योंकि साल 2020 में एक फिटनेस टेस्ट के दौरान अकमल ने फिटनेस ट्रेनर से पूंछा कि, “फैट कहां है”, जिसके चलते ये मुसीबत में फंस गए और बोर्ड द्वारा इन पर बैन लगा दिया गया। वहीं इस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाक टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर काफी तादाद में फैट है। इस चीज को देखते हुए अकमल का स्टेटमेंट पाक टीम के खिलाड़ी आजम खान पर भी सवाल खड़े कर रहा है।