HomeIPL 2024सामने आया चेतेश्वर पुजारा का ऐसा बयान, जिसे जानकर BCCI भी हैरान!

संबंधित खबरें

सामने आया चेतेश्वर पुजारा का ऐसा बयान, जिसे जानकर BCCI भी हैरान!

क्रिकेट जगत के कर्मठ और जुझारू खिलाड़ी चेतेश्वर पुजार इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, हालांकि फिर भी क्रिकेट के प्रति जुनून और पागलपन के चलते ये लगातार भारतीय क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, पुजारा इस समय सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्राफी में जबरदस्त कमाल करते हुए अब तक 74.77 की औसत से 673 रन बनाने में कामयाब रहे। ऐसे प्रदर्शन के वाबजूद टीम इंडिया से लगातार दरकिनार किया जाना इनके लिए बड़ी हैरानी का विषय है, आज हिन्दुस्तान टाइम्स ने पुजारा का एक बयान छाप है इनके इस बयान ने सभी को हौरान करके रख दिया।

चेतेश्वर पुजारा ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, “मुझे बस यह खेल पसंद है। मुझे इसका शौक है। मैंने उस मैच में धवल कुलकर्णी, संदीप शर्मा, शम्स मुलानी और शिवम दुबे के खिलाफ शतक बनाया था। मेरी क्लब टीम विपक्ष के मुकाबले कमजोर थी। इसलिए, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं और हम मैच जीतें।”

चेतेश्व ने आगे कहा, “मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं सौराष्ट्र के लिए खेलता हूं। मैं चाहता हूं कि हम रणजी नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करें। यह समान जुनून रखने के बारे में है चाहे वह सौराष्ट्र हो, ससेक्स हो या मेरा क्लब हो। जाहिर है देश के लिए खेलने का अलग ही गौरव है। लेकिन आप मेहनत जारी रखें। कोशिश करें और उसी दिनचर्या का पालन करें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय