कल 20 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीरसा सुपर-8 मुकाबला खेला गया जिसे टीम इंडिया ने 47 रनों से अपने नाम कर लिया। दरअसल, कल बारबाडोस में आयोजित होने वाले तीसरे सुपर-8 मुकाबले के दौरान टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबीज की और 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए, वहीं जावाबी कार्यवाही में अफगान टीम 134 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार टीम इंडिया 47 रनों से मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही। आइए जानते हैं कि इस दौरान कौन-से भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रर्शन रहा?
देखें दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन
अगर यहां भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो इसमें सूर्यकुमार यादव 28 गेंदो में सर्वाधिक 53 रन बनानें में कामयाब रहे, जिसमें इनके तीन सिक्स व 5 चौके शामिल हैं। इसके बाद हार्दिक ने 32, विराट ने 24, पंत ने 20, अक्षर पटेल ने 12, शिवम दुबे ने 10, रोहित शर्मा ने 8 व जडेजा ने 7 रन बनाए और यहां अर्शदीप सिहं 2 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं अफगानिस्तान टीम की गेंदबाजी की बात करें तो फजलहक फारूकी ने 3 राशिद खान ने 3 व नवीन-उल-हक ने 1 विकेट जड़ा।
वहीं जवाबी कार्यवाही के दौरान अफगानिस्तान टीम की बल्लेबीज की बात करें तो अजमतुल्लाह ने सर्वाधिक 26 रन बनाए, फिर नजीबुल्लाह जादरान ने 19, गलबदीन ने 17, मोहम्मद नबी ने 14, नूर अहमद ने 12, रहमानुल्लाह गुरबीज ने 11, इब्राहिम ने 8 व हजरतुल्लाह जजई ने 2 रन बनाए और साथ ही फजलहक फारूकी 4 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और बुमराह ने 3-3 विकेट झटके, कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए व अक्षर पटेल जडेजा 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।