Homeफीचर्डIND vs ENG 3rd test: टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में देखने मिलेंगे...

संबंधित खबरें

IND vs ENG 3rd test: टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में देखने मिलेंगे बड़े बदलाब! ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

टीम इंडिया इस समय विराट कोहली जैसे प्रमुख क्रिकेटरो की कमी से जूझते हुए तीसरे मुकाबले के लिए अपनी कमर कस चुकी है, यह मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र मैदान पर खेला जाएगा। राजकोट में टीम इंडिया दो नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है, खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ध्रुव जुरैल और मुम्बई के सरफराज खान के तीसरे मुकाबले में डेब्यू करने की प्रवल संभावनाएं नजर आ रही हैं।

केएस भरत या ध्रुव जुरैल

केएस भरत की तीसरे मुकाबले में खेलने की संभावनाएं न के बराबर दिखाई दे रहीं, क्योंकि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रव जुरैल भी स्क्वाड का हिस्सा हैं, इनको लेकर हालिया समय में BCCI के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चयनकर्ताओं को भरत के मुकाबले जुरैल का प्रदर्शन काफी बेहतर नजर आया। वहीं अगर देखा जाए तो कल यानी मंगलवार को अभ्यास के दौरान जुरैल विकेटकीपिंग व नेट प्रैक्टिस करते हुए भी दिखाई दिये। इस बात पर गौर फरमाते हुए ध्रुव का तीसरे मुकाबले में डेब्यू करना तय माना जा रहा है।

सरफराज खान व रजत पाटीदार

इन दोनों खिलाड़ियों की टीम इंडिया में डेब्यू करने की रेस काफी लम्बे समय से चल रही थी, वहीं दूसरे मुकाबले में रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका भी मिला और ये पहली व दूसरी पारी में 32 न 9 रनों के साथ 41 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं अगर देखा जाए तो सरफराज खान भी अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया की पसंद बनें हुए हैं और लंबे समय तक स्क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद डेब्यू नहीं कर पा रहे, अब तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले केएल राहुल के चोटिल होकर व श्रेयस अय्यर टीम के टीम से बाहर होने पर सरफराज के डेब्यू करने के दरवाजे भी खुलते हुए नजर आए हैं और कल अभ्यास के दौरान खान ने भी फील्डिंग और नेट प्रैक्टिस पर काफी जोर दिया। अब यहां देखना यह है कि पाटीदार को दुबार अपनी किस्मत चमकाने का मौका मिलता है या सरफराज को अपनी किस्मत खोलने अर्थात डेब्यू करने का।

देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल/केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविंचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, रेहान अहमद/मार्क वुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय