HomeT20 World Cup“वर्ल्ड कप के बाद कर दुंगा सबको बेनकाब”, पाक की हार के...

संबंधित खबरें

“वर्ल्ड कप के बाद कर दुंगा सबको बेनकाब”, पाक की हार के बाद अफरीदी ने खोले अपनी ही टीम के चिट्ठे

वर्तमान में खेले जा रहे टी20 टूर्नामेंट के 19वें मुकाबले दौरान जब पाकिस्तान टीम को भारत से करारी हार का सामना करना पड़ा तभी से पाक टीम को अपने ही कुछ पूर्व खिलाड़ियों द्वारा काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अभी हालिया समय में पाक के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें ये अपनी ही टीम के काले चिट्ठे खोलने का हवाला देते हुए नजर आए।

दरअसल, अपनी टीम की हार के बाद शाहीद काफी बैखला गए और अपनी टीम के एक-एक खिलाड़ी का पर्दफाश करने की चेतावनी दे रहे हैं उनका मानना है कि वह अपनी टीम के खिलाड़ियों के काल चिट्ठे टी20 वर्ल्ड कप के बाद खोलेंगे। इस बात को लेकर अफरीदी ने जियो न्यूज से बातचीत के दौरान कहा, “वह बहुत सी बातें जानता है, और मैं भी, लेकिन हम खुलकर बात नहीं कर सकते। मैं वर्ल्ड कप के बाद खुलकर बोलूंगा, हमारे लोगों ने ही इस यूनिट को खराब किया है।”

जब शाहिद से उनके दामाद शाहीन अफरीदी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अगर मैं कुछ बात करूंगा तो लोग कहेंगे कि मैं अपने दामाद का समर्थन कर रहा हूं, जबकि मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं। अगर मेरी बेटी, बेटा या दामाद गलत हैं तो मैं भी उन्हें गलत कहूंगा।”

शाहीन और बाबर के बीच है कोई आपसी मतभेद?

जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम को हटाकर शाहीन अफरीदी को पाक टीम का कप्तान बनाया गया और कुछ समय बाद पाक टीम की कप्तानी फिर बाबर के हाथों में आ गई। तभी से कुछ रिपोर्टों के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय