HomeT20 World Cupजब भज्जी का फूटा गुस्सा तो इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को खानी पड़ी...

संबंधित खबरें

जब भज्जी का फूटा गुस्सा तो इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को खानी पड़ी मुंह की और सिक्खों से मांगी माफी

अभी हालिया समय में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्डकप 2024 का 19वां मुकाबला खेला गया। इसे टीम इंडिया ने 6 रनों से अपने नाम कर लिया, इस मैच में हार के बाद पाक टीम के पूर्व क्रिकेटर अकमल ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप पर एक विवादित कमेंट किया। जिस पर लोगों ने अकमल पर गलत टिप्पणियां करना शुरू कर दिया।

अभी हालिया समय में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को आढ़े हाथों लिया तो इसने अपने गलत बयान पर अर्शदीप सहित पूरे सिख समुदाया से माफी मांग ली है। आइये जानते हैं कि अकमल का ऐसा क्या बयान था और इसने क्या माफी मांगी है?

अकमल ने पहले दिया विवादित बयान


दरअसल, भारत और पाक के बीच हुए टी20 मुकाबले बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने एआरवाई न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप पर निशान साधते हुए सिखों पर विवादित टीप्पणी कर दी, जिसमें कहा, ”कुछ भी हो सकता है… 12 बज गए हैं। किसी सिख को नहीं देना चाहिए 12 बजे ओवर।” जिसके चलते टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस सहित कुछ खिलाड़ियों ने कामरान को आढ़े हाथों लेना शुरू कर दिया और अब हरभजन सिंह ने जब इस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर निशाना साधा तो इसने पूरे सिख समुदाय से माफी मांगकर आलोचनाओं से किनारा कर लिया।


कामरान ने मांगी माफी

कामरान ने अपने विवादित बयान पर पश्चाताप करते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा, “मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर बेहद खेद है और मैं ईमानदारी से हरभजन सिंह और सिख समुदाय से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का अत्यंत सम्मान करता हूं और मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं सचमुच क्षमा चाहता हूं।”     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय