HomeT20 World CupT-20 WorldCup 2024 के Super-8 मुकाबलों की जानें क्या रहेगी आगामी रणनीति?

संबंधित खबरें

T-20 WorldCup 2024 के Super-8 मुकाबलों की जानें क्या रहेगी आगामी रणनीति?

इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबलों का आयोजन अंतिम कगार पर चल रहा है इसमें भाग लेने वाली 20 टीमों चार ग्रुपो में बांटा गया था, जहां प्रत्येक ग्रुप में 5 टीमें शामिल थी और प्रत्येक टीम को अपने ही ग्रुप की टीम से चार मुकाबले खेलने थे जोकि अब फाइनल होने ही वाले हैं, इनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाली 8 टीमें सुपर-8 के लिए चयनित की जाएंगी और फिर 19 जून से सुपर-8 में चयनित आठ टीमों के बीच घमाशान शुरू हो जाएगा। आइये जानते हैं कि इन सुपर-8 मुकाबलों की क्या रणनीति रहने वाली है?

t-20 WorldCup के Super-8  मुकाबलों की जानकारी

19 जून, अमेरिका vs अफ्रीका- रात 8 बजे  (एंटीगुआ)

20 जून, इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज- सुबह 6 बजे (सेंट लूसिया)

20 जून, अफगानिस्तान vs भारत – रात 8 बजे   (बारबाडोस)

21 जून, ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश- सुबह 6 बजे   (एंटीगुआ)

21 जून, इंग्लैंड vs अफ्रीका- रात 8 बजे    (सेंट लूसिया)

22 जून, यूएसए vs वेस्टइंडीज- सुबह 6 बजे (बारबाडोस)

22 जून, भारत vs बांग्लादेश – रात 8 बजे   (एंटीगुआ)

23 जून,अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया- सुबह 6 बजे (सेंट विन्सेंट)

23 जून, यूएसए vs इंग्लैंड- रात 8 बजे     (बारबाडोस)

24 जून, वेस्टइंडीज vs अफ्रीका- सुबह 6 बजे (एंटीगुआ)

24 जून, ऑस्ट्रेलिया vs भारत- रात 8 बजे  (सेंट लूसिया)

25 जून, अफगानिस्तान vs बांग्लादेश- सुबह 6 बजे (सेंट विन्सेंट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय