इन ‘3’ भारतीय शेरों ने कंगारुओं की उड़ाई धज्जियाँ, T20 World Cup से की घमंडी Australia की विदाई!
कल शाम सुपर-8 का 11वां मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 24 रनों से जीत लिया और कंगारू टीम की T20 World Cup से विदाई कर दी। इस दौरान टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों की काफी अहम भूमिका देखने को मिली। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये 3 खिलाड़ी जो कंगारुओं पर पड़ गए भारी।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का इस महामुकाबले में काफी महत्वपूर्ण योगदान देखने को मिला, इन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदे खेलीं जिसमें 92 रन बनाए, जिसमें इनके 8 सिक्स और 7 चौके शामिल हैं। इनके द्वारा बनाई गई इस अर्धशतकीय पारी में सबसे खास बात ये रही कि इस t20 worldcup की सबसे तेज स्पीड से खेली गई सबसे लंबी पारी थी जोकि 224.39 के स्ट्राइक रेट से खेली गई। रोहित के इस योगदान के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
अर्शदीप सिंह
कंगारू टीम को इस वर्ल्डकप से बाहर का रास्ता दिखाने के के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा क्योंकि इन्होंने इस महामुकाबले में 4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 37 रन देते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के तीन विकेट चटकाए, जिसमें डेविड वॉर्नर, टिम डेविड व मैथ्यू वेड जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, अर्शदीप सिंह द्वारा ये विकेट चटकाने के चलते कंगारू टीम को भारी झटका लगता सा नजर आया।
कुलदीप यादव
वहीं कंगारू टीम को t20 worldcup से बाहर का रास्ता दिखाने वाले टीम इंडिया के तीसरे खिलाड़ी lef hend की कलाई के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं। इन्होंने भारतीय टीम की जीत में काफी अहम योगदान दिया, जिसमें 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान इन्होंने मात्र 24 रन देकर 2 ऑस्ट्रेलियाई विकेट चटकाकर कमाल की स्पिनिंग गेंदबाजी की। जहाँ इनकी गेंद का शिकार विपक्षी टीम के दो बड़े खिलाड़ी मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल हुए। इस प्रकार टीम इंडिया इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने कंगारू टीम का घमंड तोड़कर उसे नेस्तनाबूद कर दिया।