HomeT20 World CupT-20 मुकाबले में डेविड वार्नर इस मामले में रोहित और गेल को...

संबंधित खबरें

T-20 मुकाबले में डेविड वार्नर इस मामले में रोहित और गेल को छोड़ सकते हैं पीछे, बस इतने स्कोर की कमी

इस समय T-20 WorldCup 2024 का आयोजन हो रहा है, आपको बता दें, इस सीजन के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 20 टीमें भाग ले रही हैं, यहां अमेरिका और कनाड़ा दो देश ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया है और इन टीमों में शामिल खिलाड़ी भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे तो इन महामुकाबलों के दौरान कई खिलाड़ी ऐसे होंगे जो नए रिकॉर्ड बनानें में कामयाब रहेंगे, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होगे जो पुराने दिग्गजों के रिकॉर्ड पीछे छोड़ देंगे। अभी एक ऐसा ही वाक्या हमारे सामने आ रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी डेविड वार्नर रन बनाने के मामले में 901 रनों के साथ 5वें स्थान पर हैं, वहीं अगर ये कुछ रन और बना लेते हैं तो इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड सकते हैं।

दरअसल, कल ऑस्ट्रेलिया का टी20 मुकाबला उसकी प्रतीद्वंदी इंग्लैंड टीम से हुआ, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों से अपने नाम कर लिया। इस दौरान डेविड वार्नर ने 16 गेंदो में 2 चौको व 4 छक्कों के सहयोग से 39 रन जडे। इनके इस प्रदर्शन को देखकर लगता है कि अगर इन्हे 1 या 2 पारियां और खेलने का मौका मिलता है तो ये खिलाड़ी कुछ दिग्गजों के पुराने रिकॉर्ड भी लांघ सकता है। इस बात का ऑकड़ा लगाने के लिए हम कुछ टॉप खिलाड़ियों के रनों पर नजर डाल लेते हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

टी20 मुकाबलों के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है इन्होंने 28 मैचों की 26 पारियों में 1142 रन जड़े, जहां इनका एक मैच में हाईएस्ट स्कोर 89 रन का रहा। फिर इनके बाद टी20 में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले खिलाड़ी जयवर्धने हैं इन्होंने श्रीलंका की तरफ से 31 मैच की 31 पारियां खेलते हुए 1016 रन जडे। फिर इनके बाद तीसरे नम्बर पर रोहित शर्मा का नाम आता है इन्होंने 40 मैचों की 37 परियां खेलते हुए 1015 रन जडे, फिर इनके बाद चौथे खिलाड़ी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, इन्होंने 33 मैचों की 31 पारियों में 965 रन बनाए और फिर पांचवे नम्बर पर डेविड वार्नर का नाम आता है ये 36 मैचों की 36 पारियों में 901 रन जड चुके हैं। अभी ये मात्र कुछ रन और बनाते ही रोहित व गेल को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय