कल 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19 वां मुकाबला खेला गया, जसे टीम इंडिया ने 6 रनों से अपने नाम कर लिया, इस हार के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगता नजर आया। क्योंकि टी20 मुकाबलो के दौरान टीम इंडिया से पाक की ये हार सातवीं हार है, जबकि यहां पाकिस्तान टीम भारत से हुए 8 मैचों में से मात्र एक ही मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही।
दरअसल, कल न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 मुकाबले के दौरान पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने फैसला किया। यहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में अपने घुटने टेक दिए और 119 रन बनाए। फिर जवाबी कार्यवाही में पाक ने अपने सभी 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए, इस प्रकार भारत 6 रनों से मुकाबला जीत गया; हालांकि, इस जीत के दौरान टीम इंडिया के कुछ गेंदबाजो का अच्छा वर्चस्व देखने को मिला।
किस खिलाड़ी का कैसा रहा प्रदर्शन
जब हमने इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को देखा तो पाया कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सर्वाधिक 42 रन जडे़, फिर अक्षर पटेल ने 20, रोहित शर्मा ने 13, सूर्यकुमार, पांड्या व सिराज ने 7-7-7 रन लिए और विराट 4 व शिवम दुबे 3 रन बनाकर फ्लॉप रहे। इस प्रकार टीम इंडिया ने 19 ओवरों में 119 रन बनाए। इस दौरान अगर पाक के गेंदबाजी क्रिम पर नजर डालें तो नसीम शाह ने 4 व रऊफ ने 3 ओवरों में गेंदबाजी की और दोनों ने 21-21 रन देकर 3-3 विकेट चटकाए। यहां मोहम्मद आमिर 2 विकेट व शाहीन अफरीदी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
वहीं अगर पाक के बल्लेबाजी क्रम को देखें तो यहां सर्वाधिक 31 रन रिजवान ने बनाए फिर वसीम ने 15 और आजम, उस्मान व फखर जमान 13-13-13 रन लेने में सफल रहे। नसीम शाह को 4 गेंदे खेलने का मौका मिला और 10 रम बनाए। इस प्रकार ये खिलाड़ी अपने सभी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सके। यहां टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को देखें तो बुमराह व पांड्या को 4-4 ओवर कराने का मौका मिला, जहां बुमराह ने मात्र 14 रन देकर 3 विकेट झटके व पांड्या ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए और यहां अर्शदीप व अक्षर पटेल 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।