HomeUncategorized“भारत ने कम स्कोर बनाकर पाकिस्तान पर अहसान किया”, PCB के पूर्व...

संबंधित खबरें

“भारत ने कम स्कोर बनाकर पाकिस्तान पर अहसान किया”, PCB के पूर्व चीफ ने अपनी टीम की हार पर कसा तंज

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अपने ही पूर्व सीनियर खिलाड़ियों की आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, क्योंकि पाक टीम को अमेरिका के बाद भारत से भी करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते टीम के पूर्व खिलाड़ियों से ये हार कतई वर्दाश्त नहीं हो रही और एक-एक कर सभी अपनी टीम पर तंज करते हुए नजर आ रहे हैं। इस समय पाक क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज रजा का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने टीम पर जमकर नीशाना साधा है। आइये जानते हैं क्या मामला है?

दरअसल, पाक टीम को लगातार मिलती नाकामयाबियाँ अब कुछ पूर्व खिलाड़ियों से वर्दाश्त नहीं हो रही और एक-एक कर सभी खिलाड़ी अपनी टीम पर तंज कसते जा रहे हैं, अभी टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद पाक क्रिकेट फैंस को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, क्योंकि टीम इंडिया द्वारा बनाया गया मात्र119 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के खिलाडियों द्वारा पार नहीं हो सका। जिस पर पाक के पूर्व टीफ रमीज रजा अपनी टीम पर निशाना साधते हुए नजर आए।

पाक टीम के पूर्व चीफ का बड़ा बयान

पाकिस्तान की हार पर रमीज रजा ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा, “भारत ने ख़राब खेलकर उन पर एहसान किया। असल में क्योंकि वे (भारत) नौसिखियों की तरह खेल रहे थे, वरना वे आसानी से 140-150 तक पहुंच जाते, जो पाकिस्तान की पहुंच से परे होता। लेकिन उनके खराब शॉट-मेकिंग और (पाकिस्तान की) कुछ अच्छी गेंदबाजी के कारण, पाकिस्तान खेल में वापस आ गया।”

अपनी टीम के स्कोर को देखते हुए रजा ने आगे कहा, “हमें कोई सकारात्मक इरादा नजर नहीं आया। खेल के प्रति कोई बड़ी जागरुकता भी नहीं थी। वह (मोहम्मद) रिजवान का शॉट (जसप्रीत) बुमराह पर बिल्कुल अच्छा नहीं था। बुमराह सफलता दिलाने के लिए आए थे। उनके दो ओवर पाकिस्तान के लिए ‘बनाने या बिगाड़ने वाले’ रहे। अगर उन्होंने (रिजवान) इस पर अपना दिमाग लगाया होता और यह सुनिश्चित किया होता कि बुमराह को सुरक्षित खेलें, तो यह आसानी से हो सकता था। इसके अलावा, जैसा कि हम सभी जानते हैं, बुमराह एक क्लासिक (गेंदबाज) हैं। किसी भी संकट के समय उन्हें गेंद दीजिए और वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय