HomeUncategorizedदेखें पाक के खिलाड़ी की नापाक हरकत, इटली में मुकाबला खेलने गया...

संबंधित खबरें

देखें पाक के खिलाड़ी की नापाक हरकत, इटली में मुकाबला खेलने गया पैसे चुराकर हुआ रफू-चक्कर

इस समय पाकिस्तानी खेल जगत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, आपने देखा ही होगा कि पाकिस्तान इस समय काफी किल्लत का सामना कर रहा है आए दिन पाक की नापाक हरकतों की खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी ही रहती हैं चाहें पाक की राजनीति को लेकर हो या वहां चल रही महांगाई के संबंध में हो या फिर पाक से पनपने वाले आतंकवाद को दर्शाती हो, लेकिन इस समय जो खबर निकलकर सामने आ रही है वह पाकिस्तान के मुक्केबाज खिलाड़ी जोहैब राशिद को लेकर है।

बैग से पैसे निकालकर हुआ रफूचक्कर

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाड़ी जोहेब राशिद मुक्केबाजी एथलीट ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पांच सदस्सीय खिलाड़ियों की टीम के साथ इटली गया हुआ था। फिर यहां ऐसा कॉरवा देखने को मिला जिसे जान पाकिस्तान के खेल जगत की एक बार फिर से खिल्लियां उड़ने लगीं, क्योंकि राशिद गया तो बॉक्सिंग मुकाबले में भाग लेने के लिए था लेकिन उसने अपने खेल को प्रथमिकता न देकर अपनी पाकिस्तानी नियत को प्राथमिकता दे दी और अपने साथी के बैग से पैसे निकालकर फरार हो गया।

ये खिलाड़ी रह चुका है एशियाई कांस्य पदक विजेता

पाकिस्तान को अपने इस खिलाड़ी की हरकरत से एक बार फिर शर्माशार होन पड़ गया। दरअसल, इस बात की जानकारी मुक्केबाजी महासंघ के एक अधिकारी ने इटली में स्थित पाकिस्तानी दूतावास को दी। आपको बता दें, पाकिस्तान के खिलाड़ी जोहैब राशिद की प्रतिभा को काफी उभरता हुआ माना जाता था क्योंकि इसने पिछले साल एशिया के मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। पता नहीं इस खिलाड़ी के सामने क्या नौबत आ गई या न जानें आदत की मजबूरी थी जो इसे अपने ही साथी खिलाड़ी के बैग से पैसे चुराकर फरार होना पड़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय