HomeT20 World CupPAK vs IRE: पाकिस्तान ने T20 WorldCup 2024 में मारी दूसरी बाजी,...

संबंधित खबरें

PAK vs IRE: पाकिस्तान ने T20 WorldCup 2024 में मारी दूसरी बाजी, Super-8 को लेकर जानें पाक टीम का हाल

कल 16 जून को पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 36 वां ग्रुप मुकाबला खेला गया जिसे पाक टीम ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। पाक टीम इस कप के सभी चारों ग्रुप मुकाबले खेल चुकी है, जहाँ दो में हार के साथ दो में जीत दर्ज कर अपनी टीम की लाज बचाने में कामयाब रही, लेकिन फिर भी सुपर-8 में अपनी जगह नहीं बना सकी। आइये जानते हैं कि मुकाबले के दौरान दोनों टीमों का स्कोर कैसा रहा?  

देखें दोनों टीमों का प्रदर्शन

पहले बल्लेबीज करने मैदान पर उतरी आयरलैंड टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही जहां पाक की गेंदबाजी काफी मजबूत दिखाई दी, इस दौरान एंड्रयू बारबर्नी शून्य, पॉल स्टर्लिंग 1, लॉर्कन टकर 2, हैरी टेक्टर 0 कर्टिस कैम्फर 7, जॉर्ज डॉकरेल 11, गैरेथ डेलानी 31, मार्क अडायर 15 व वैरी मैकार्थी2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, यहां चोशुआ लिटिल 22 बेंजामिन व्हाइट 5 रन बनाकर नाबाद रहे। इस प्रकार आयरलैंड टी 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाने में कामयाब रही। यहां पाक टीम की गेजबाजी देंखें तो शाहीन अफरीदी व इमाद वसीम 3-3, मौहम्मद आमिरि 2 और हारिफ रऊफ 1 विकेट चटकाने मे कामयाब रहे।                                                    

जब पाक टीम मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी तो शुरूआती बल्लेबाजी ठीक रही, इस दौरान मोहम्मद रिजवान और सैम अयूब 17-17 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन टीम के कप्तान बाबर आजम 34 गेंदे खलते हुए सर्वाधिक 32 रन बनाकर नाबाद रहे। साथ ही अब्बास अफरीदी ने 17 शाहीम अफरीदी ने 13 रनों की पारी खेली और यहां वसीम 4, उस्मान 2 व फखर जमान 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस प्रकार पाक टीम ने 18.5 ओवरों में 111 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान आयरलैंड के गेंदबाजों में बैरी मैकार्थी 3, कर्टिस कैम्फर 2 व मार्क अडायर और बेंजामिन 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय