HomeT20 World CupIND vs ENG मुकाबला से पहले पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा को...

संबंधित खबरें

IND vs ENG मुकाबला से पहले पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

अभी हालिया समय में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सुपर-8 के अंतिम मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंद में 92 रनों की जोरदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और कंगारू टीम को t20 worldcup से बाहर का रास्ता दिखाया। जिसके चलते भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से अपनी पुरानी हार का हिसाब-किताब चुकता कर लिया। इस जीत में रहे कप्तान के योगदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें वे रोहित शर्मा की तारीफ कसीदे पड़ते हुए नजर आ रहे हैं तो आइये जानते हैं कि गावस्कर ने एसा कोना सा बयान दिया है?

दरअसल, सुनील गावस्कर ने आगामी मुकाबले के लिये रोहित शर्मा का उत्साहवर्धन करने का प्रयास किया, जिसको लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा, “बहुत उत्साहित हूं। देखिए, ये फॉर्मेट बहुत रोमांचक है। बहुत आनंदमय है। आपको इतने सारे शॉट्स देखने को मिलते हैं जो आप खेल के सबसे लंबे प्रारूप में नहीं देख पाएंगे। आपको इतनी सारी डिलीवरी देखने को मिलती है जितनी आपको देखने को नहीं मिलती। इसलिए यह एक बहुत ही रोमांचक प्रारूप है, और जिस तरह से टीमें खेल रही हैं, खासकर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वह अद्भुत था।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी ने सभी फैन्स का दिल जीत लिया जिसको लेकर पूर्व कप्तान ने कहा, “रोहित शर्मा, सामने से नेतृत्व करते हुए, उन बड़े छक्कों को मार रहे हैं। पिछले ओवर में कोहली को खोने के बावजूद, यह आपको सिर्फ इरादे बताता है, जो भारतीय कप्तान के पास हैं। वे बाहर जाएंगे और अपनी क्षमताओं को अधिकतम करने की कोशिश करेंगे और टीम के लिए मैच जीतेंगे”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय