HomeT20 World Cupऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए टीम इंडिया करेगी अपने प्लेइंग-11 में बदलाव?...

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए टीम इंडिया करेगी अपने प्लेइंग-11 में बदलाव? देखें संभावित खिलाड़ी

आज 24 जून को शाम 8 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का 11वां मुकाबला खेला जाएगा। फिर इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा; हालांकि, अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में भी पहुंचना तो तय हो ही चुका है। वहीं फाइनल मुकाबले के को ध्यान में रखते हुए टीम को अपनी मजबूती बनानी होगी। आइये आज कंगारू टीम से होने वाले मैच से पहले जान लें कि टीम इंडिया अपने कौन से खिलाड़ियों की प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरने वाली है?

दरअसल, वैसे तो भारतीय टीम अपनी वर्तमान प्लेइंग-11 के साथ इस टी20 टूर्नामेंट के दौरान जीत की लय पकड़े हुए है, जिसके चलते रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है और इस लय को देखते हुए नहीं लगता की भारतीय टीम को प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करने की आवश्यकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम को सुपर-8 में अफगानिस्तान टीम से हार का झटका भी लग चुका है जिस बजह से कंगारू टीम काफी होशियारी से कल मैदान पर उतने वाली है। वहीं भारतीय टीम से भी अनुरोध है कि भले ही आप मैचो में लगातार जीत दर्ज कर रहे हों, लेकिन मुकाबला काफी होशियारी से खेलें।

टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों पकड़ी लय

वैसे तो आपने देखा ही होगा कि विराट का बल्ला पिछले कई मुकाबलों से शान्त ही चल रहा था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली के बल्ले ने कुछ सुगबुगाहट ली और 37 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान रोहित भी 23 रन बनाने में कामयाब रहे। इस टीम में शामिल ऋषभ पंत भी अपनी लय मजबूत बनाए हुए हैं और हरफनमौला हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में अपना आक्रामक रूप दिखा ही रहे हैं; यहां शिवम दुबे पिछले कई मुकाबलों में अपने प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे थे लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ उनकी 34 रनों की पारी से फैंस दुबे पर कुछ विश्वास बना है।

देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान)

विराट कोहली

ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

सूर्यकुमार यादव

शिवम दुबे

हार्दिक पंड्या

रवीन्द्र जड़ेजा

अक्षर पटेल

कुलदीप यादव

अर्शदीप सिंह

जसप्रीत बुमराह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय