HomeT20 World Cupन्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने दिखाया गुस्सा तो ICC ने ठोक दिया...

संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने दिखाया गुस्सा तो ICC ने ठोक दिया भारी जुर्माना, जानें क्या है मामला?

अभी हालिया समय में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच टी20 का 26 वां मुकाबला खेला गया, इस दौरान न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी की एक ऐसी हरकत सामने आई जो ICC की आचार सहिंता का उलंघ्घन करती है जिसके चलते इन्हें एक जुर्माने के तौर पर सजा सुनाई गई, जो इन्होंने अपनी गलती समझकर कबूल कर ली।

क्या था टिम साउदी का अपराध?

टिम साउदी जब वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए बल्लेबाजी कर रहे थे तो 18वें ओवर के दौरान अल्जारी जोसेफ की गेंद का शिकार हो गए और बिना कोई रन बनाए ही पवेलिय लोट गए। जब ये आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तो इन्होंने गुस्से में हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर को मारकर अपनी अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसके चलते इन्होंने ICC की आचार संहिता की धारा 2.2 क उल्लंघन कर दिया और इन्हें जुर्माना वहन करना पड़ा।   

टिम साउदी पर क्या लगा जुर्माना?

दरअसल, जब कोई खिलाड़ी क्रिकेट के किसी उपकरण के साथ अभद्रता करे या उनका दुरुपयोग करे तो ICC की आचार संहिता 2.2 का उल्लंघन माना जाता है जिसके चलते अपराधी व्यक्ति को सजा का प्रवधान है। हालांकि, यहां टिम साउदी का लेवल-1 का अपराध सावित हुआ जिसकी सजा के तौर पर इन्हें आधिकारिक फटकार लगाई गई और इनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड का एक अंक कम कर दिया गया।

देखें टिम साउदी का टी20 वर्ल्ड कप 2024 प्रदर्शन

इस समय न्यूजीलैंड टीम युगांडा के साथ ग्रुप स्टेज मुकाबला खेल रही है, केन विलियमसन की कप्तानी वाली ये टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसके चलते ये सुपर-8 से बाहर हो सकती है; हालांकि, इस टीम के खिलाड़ी टिम साउदी को एक मुकाबला खेलने का मौका मिला जिस दौरान ये 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट झटकने में कामयाब रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय