HomeT20 World Cupक्या बारिश में धुल सकता है IND vs CAN के बीच होने...

संबंधित खबरें

क्या बारिश में धुल सकता है IND vs CAN के बीच होने वाला T20 मुकाबला, कौन सी टीम को लग सकता है भारी झटका?

इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट के पहले स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं, इसमें शामिल 20 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया और प्रत्येक टीम को पहली स्टेज के चार-चार मुकाबले खेलने हैं। जहां टीम इंडिया तीन मैच खेलकर तीनों में जीत दर्ज कर चुकी है और सुपर-8 में अपनी जगह बना चुकी है; हालांकि अब भारतीय टीम का चौथा मुकाबला आज 15 जून को शाम 8 बजे से फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्टेडियम में कनाडा टीम के साथ होने जा रहा है, वहीं मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार इस मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना कैसी रहेंगी? इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर लेते हैं।

दरअसल, पिछले कई दिनों से फ्लोरिडा की सरजमीं पर आंधी तूफान के हालात बनें हुए हैं जिसके चलते नेपाल बनाम श्रीलंका और आयरलैंड वर्सेज यूएसए के बीच होने वाले मुकाबले रद्द हो चुके हैं। वहीं आज इसी धरा पर भारत और कनाडा के बीच मुकाबला होने जा रहा है और फिर कल इसी सरजमीं पर पाक वर्सेज आयरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। इन मुकाबलों के दौरान मौसम विभाग के अनुसार बारिश के शंकट काफी हद तक गहरा रहे हैं। अगर इस दौरान वर्षा हो जाती है तो किस टीम को सर्वाधिक नुसान का सामना करना पड़ेगा? आइये जानते हैं।

अगर बारिश से मैच हुआ रद्द तो किस टीम को लगेगा बड़ा झटका

आज और कल होने वाले मुकाबलों के दौरान फ्लोरिडा की सरजमीं पर वर्षा होने कारण मैच रद्द हो जाते हैं तो सर्वाधिक नुकसान भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को होने वाला है क्योंकि टीम इंडिया लगातार तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद सुपर-8 में अपनी जगह बना चुकी है वहीं अगर आज होने वाला मुकाबला रद्द होता है तो भारतीय टीम को 1 अंक मिल जाएगा फिर भी टीम अपने ग्रुप में पहले स्थान पर बनीं रहेगी। इससे टीम इंडिया को कुछ नुकसान नहीं होगा। वहीं अगर पाक टीम का मुकाबला रद्द होता है तो उसका सुपर-8 में पहुंचने का सपना धराशाही हो जाएगा क्योंकि पाक टीम अब तक तीन मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से केवले एक मैच जीतने में कामयाब रही।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय